Skip to content

Kind Heart K L Rahul donates 31 Lakh for budding cricketer’s surgery -दरियादिल केएल राहुल

February 22, 2022
Advertisements

Kind Heart K L Rahul donates 31 Lakh for budding cricketer’s surgery

भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है.सभी बच्चे चाहते हैं,सभी अभिभावक आज के दिन में चाहते हैं कि उनके बच्चे बड़े क्रिकेट खिलाड़ी बने .इसी बीच एक दिल को छू लेने वाला एक समाचार आ रहा है जिसमें भारत के उभरते हुए एक क्रिकेटर की मदद एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी ने किया है. जी हां भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 11 साल के उभरते हुए क्रिकेटर की मदद के लिए आ गया है और उन्होंने एक दो लाख नहीं बल्कि 31 लाख रुपए इलाज के लिए दिए हैं इस बबच्चे को बोन मेरो ट्रांसप्लांट BMT होना है जो खून से संबंधित एक बीमारी है.

11 साल का उभरता हुआ क्रिकेट खिलाड़ी पिछले सितंबर महीने से जसलोक अस्पताल जो मुंबई में स्थित है,उपचार करा रहा है. ए प्लास्टिक एनीमिया नाम के बीमारी से ग्रसित है .वरदा नलावडे नाम के इस खिलाड़ी के पिता सचिन और मां सपना ने अपने बेटे के उपचार के लिए ₹35 लाख जुटाने के इरादे से एक अभियान भी शुरू किया था इसकी जानकारी मिलते ही केएल राहुल ने अपनी दरियादिली दिखाई और अच्छी खासी रकम उनके इलाज के लिए दी है.

Twitter Image from Vinith @Captain_KLRahul

इस खिलाड़ी के प्लेटलेट का स्तर काफी कम हो जाता है जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है सामान्य बुखार या छोटी-मोटी बीमारियों से भी उबरने में समय लगता है

केएल राहुल ने एक मैसेज ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है सर्जरी सफल रही है और वह उबरने की तरफ जा रहा है उम्मीद करता हूं Varad Nalavade जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा अपने सपनों को साकार करेगा. उम्मीद करता हूं मेरा योगदान अनेक लोगों को प्रेरित करेगा तथा अधिक लोग आगे आएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे.बिल्कुल सही कहा है केएल राहुल ने इस तरह के मौके पर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए खासकर उन लोगों को जो ऐसी मदद कर सकते हैं.

#klrahul #lokeshrahul #varad #cricket