Kind Heart K L Rahul donates 31 Lakh for budding cricketer’s surgery
भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है.सभी बच्चे चाहते हैं,सभी अभिभावक आज के दिन में चाहते हैं कि उनके बच्चे बड़े क्रिकेट खिलाड़ी बने .इसी बीच एक दिल को छू लेने वाला एक समाचार आ रहा है जिसमें भारत के उभरते हुए एक क्रिकेटर की मदद एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी ने किया है. जी हां भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 11 साल के उभरते हुए क्रिकेटर की मदद के लिए आ गया है और उन्होंने एक दो लाख नहीं बल्कि 31 लाख रुपए इलाज के लिए दिए हैं इस बबच्चे को बोन मेरो ट्रांसप्लांट BMT होना है जो खून से संबंधित एक बीमारी है.
Just another day of me being a proud fan of this beautiful human!🥺🤍@klrahul11 | #KLRahul pic.twitter.com/uVcxRv2DHW
— KL Rahul 👑❤️ (@KLRislove) February 22, 2022
11 साल का उभरता हुआ क्रिकेट खिलाड़ी पिछले सितंबर महीने से जसलोक अस्पताल जो मुंबई में स्थित है,उपचार करा रहा है. ए प्लास्टिक एनीमिया नाम के बीमारी से ग्रसित है .वरदा नलावडे नाम के इस खिलाड़ी के पिता सचिन और मां सपना ने अपने बेटे के उपचार के लिए ₹35 लाख जुटाने के इरादे से एक अभियान भी शुरू किया था इसकी जानकारी मिलते ही केएल राहुल ने अपनी दरियादिली दिखाई और अच्छी खासी रकम उनके इलाज के लिए दी है.
इस खिलाड़ी के प्लेटलेट का स्तर काफी कम हो जाता है जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है सामान्य बुखार या छोटी-मोटी बीमारियों से भी उबरने में समय लगता है
Varad's mother Swapna thanked KL Rahul for his help.#KLRahul #IndianCricketTeam pic.twitter.com/Twoxmh6jV2
— CricTracker (@Cricketracker) February 22, 2022
केएल राहुल ने एक मैसेज ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है सर्जरी सफल रही है और वह उबरने की तरफ जा रहा है उम्मीद करता हूं Varad Nalavade जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा अपने सपनों को साकार करेगा. उम्मीद करता हूं मेरा योगदान अनेक लोगों को प्रेरित करेगा तथा अधिक लोग आगे आएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे.बिल्कुल सही कहा है केएल राहुल ने इस तरह के मौके पर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए खासकर उन लोगों को जो ऐसी मदद कर सकते हैं.
#klrahul #lokeshrahul #varad #cricket