Muzaffarpur 8 November : 2nd KN Sahay Memorial Cricket Tournament के फाइनल मैच में बबलू इलेवन का सामना समस्तीपुर से हुआ।
Tirhut College of Physical Education during KN Sahay Memorial Cricket



बबलू इलेवन के कप्तान दिवाकर झा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मीडिया प्रभारी अभिषेक सोनू ने बताया कि समस्तीपुर के बल्लेबाज प्रियांशु के शानदार अर्द्धशतकीय पारी (58 रन), सरफराज राजा (12 रन) और अभिनव (10 रन) की बदौलत समस्तीपुर ने 21 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। बबलू इलेवन मुजफ्फरपुर के गेंदबाज आकाश ओझा और दिवाकर झा को 2-2 विकेट मिला।






Inter College Wrestling तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय https://t.co/04YW2qMK5n #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 6, 2023


जवाब में 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बबलू इलेवन की टीम के ओपनर प्रवीन किशोर के नाबाद अर्द्धशतकीय पारी (69 रन) और आयुष के महत्वपूर्ण (17 रन) की बदौलत टीम ने शानदार ओपनिंग साझेदारी की। इसके उपरांत 3 विकेट खोकर 16 ओवर में बबलू इलेवन ने लक्ष्य हासिल किया और द्वितीय के एन सहाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।


फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच प्रवीन किशोर, बेस्ट बल्लेबाज प्रवीन किशोर, बेस्ट गेंदबाज मनीष शुक्ला एवं मैन ऑफ द सिरीज प्रवीन किशोर को प्रदान किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र झपहां के उप महानिरीक्षक राम कुमार, डिप्टी कमांडेंट एस के झा एवं महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

2nd KN Sahay Memorial Cricket Tournament https://t.co/A3Tbz8nl04 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 7, 2023


इस अवसर पर डॉ• राजेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार बबलू, नीरज कुमार, राजेश कुमार, शशि रंजन, मो• इस्लाम, प्रो• अजय कुमार सिंह, प्रो• अखिलेश कुमार, प्रो• ओंकेश्वर कुमार, डॉ• बिरेंद्र कुमार यादव, प्रो• ओम प्रकाश सिंह, अजिताभ, संजय कुमार, रितु राज, विनय कुमार, अभिषेक सोनू, संजीत कुमार, अजय कुमार यादव, रवि कुमार, ऋषि, विजय मल्लिक एवं मीना देवी समेत सैकड़ों दर्शक एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।