Muzaffarpur 1 August : 31 जुलाई को L.S. College के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो.अशोक अंशुमन के सेवानिवृत होने पर विभाग द्वारा बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

अध्यक्षता – प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय,L.S. College
अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रो अशोक अंशुमन ने अपने अदभुत शैक्षणिक कौशल तथा प्रोफेशनल अकादमिक प्रबंधन से विभाग और महाविद्यालय के विकास में अमूल्य योगदान दिया है. उनके नेतृत्व में इतिहास विभाग ने अकादमिक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया साथ ही विभाग में रिसर्च गतिविधियों को बढ़ावा मिला. प्रो राय ने कहा कि इतिहास लेखन में प्रो अंशुमन बिहार में पहली पंक्ति के विद्वानों में शुमार हैं, उनकी दर्जनों उम्दा पुस्तके तथा सैंकड़ो उत्कृष्ट आलेख इसका प्रमाण है . उन्होंने प्रो अंशुमन से विभाग तथा महाविद्यालय को मार्गदर्शन देते रहने की अपील करते हुए उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की.

पूर्व कुलपति प्रो अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि प्रो अंशुमन ने पिछले नैक मूल्यांकन में अपना बहुत योगदान दिया. मौके पर प्रो अशोक अंशुमन में कहा कि कॉलेज के इतिहास विभाग की समृद्ध विरासत रही है तथा उसके नेतृत्व का अवसर मिलना उनके लिए गौरव की बात थी.

उन्होंने कहा कि टीम वर्क और प्रोफेशनलिज्म पर जोर देकर विभाग ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने रिसर्च स्कॉलर और पीजी के छात्रों का शिक्षण और मार्गदर्शन करते रहने के सभी के अनुरोध को स्वीकार भी किया. उन्होंने कहा की सहकर्मियों और छात्रों को सुनकर अभिभूत हैं तथा ये उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है.
Bihar University News farewell-ceremony https://t.co/jRwoTg1LzW #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 1, 2023
संचालन करते हुए प्रो. पुष्पा कुमारी ने प्रो अंशुमन के एकेडमिक योगदानों की विस्तृत चर्चा की. समारोह में यूनिवर्सिटी पीजी फाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इतिहास विभाग छात्राओं को भी प्राचार्य प्रो राय ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह में प्रो भोजनंदन प्रसाद सिंह, प्रो नवल किशोर सिंह, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो राजीव कुमार, प्रो गोपाल जी, प्रो एसआर चतुर्वेदी, प्रो एनएन मिश्रा, प्रो विजय कुमार, डॉ अर्धेंदु, डॉ दिलीप कुमार यादव, डॉ सनम, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ गुंजन आदि ने भी विचार रखे.