Muzaffarpur 4 February: मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित 3rd ललित विजय फुटबॉल प्रतियोगिता Lalit Vijay Cup Football में रविवार 04 02 24 को टूर्नामेंट का दूसरा मैच कंपनी बाग स्थित शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में हुआ ।





Lalit Vijay Cup Football
आज का मैच इलेवन स्टार फुटबॉल क्लब जमालपुर और स्पोर्ट्स क्लब हरनाटांड बाल्मिकी नगर के बीच खेला गया।खेल की समाप्ति पर इलेवन स्टार फुटबॉल क्लब जमालपुर ने स्पोर्ट्स क्लब हरनाटांड़ को 7 के मुकाबले 8 गोल से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया ।

Lalit Vijay Cup Football 3 rd ललित विजय फुटबॉल प्रतियोगिता https://t.co/OnB1YyqWAE #football #muzaffarpur #lalitvijaycup
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 3, 2024

इससे पूर्व प्रतियोगिता में आज के मैच का उद्घाटन मुजफ्फरपुर के जाने माने दंतचिकित्सक श्री गौरव वर्मा ने टूर्नामेंट के ,ऑर्गनाइजिंग सचिव चंद्र शेखर कुमार @ चंदू जी एवम टी एन वर्मा अध्यक्ष एमएससी के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। खेल शुरू करने के मौके पर सभी अतिथियों के साथ-साथ फुटबॉल जगत से उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय ललित जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मैच के प्रारंभ में दोनों टीमों ने तेज खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन बढ़त बनाने में सफलता स्पोर्ट्स क्लब हरनाटांड़ टीम को मिली। जब अग्रिम पंक्ति से खेल रहे स्ट्राइकर जर्सी नंबर 10अनिल कुमार ने 17 वें मिनट में गोल कर टीम को प्रारंभिक बढत दिला दी।खेल के 31 वें मिनट में जर्सी नंबर 9 रितेश कुमार ने गोल अपनी टीम को दो गोल से आगे कर दिया।

खेल के दूसरे हाफ में इलेवन स्टार क्लब जमालपुर के खिलाड़ियों ने पलट वार करते हुए आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते लगातार दो गोल कर स्कोर बराबर कर दिया ।जमालपुर जर्सी नंबर 7 सागर कुमार ने 47 वें मिनट और जर्सी नंबर 4 ओमप्रकाश ने 66 वें मिनट में गोल कर स्कोर दो दो गोल से बराबर कर दिया।

पुनः स्पोर्ट्स क्लब हरनाटांड़ के जर्सी नंबर 7 अजय कुमार ने 70वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को एक गोले से बढ़त दिला दिए।दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने गोल के लिए कई शानदार मूव बनाएं और खिलाड़ियों द्वारा काफी उम्दा खेल का का प्रदर्शन किया गया और गोल करने के कई मौके गवाए।

पुनःइलेवन स्टार के जर्सी नंबर 7 सागर कुमार 85 वें मिनट में गोल कर स्कोर को पुनः बराबर कर दिया गया इसी स्कोर पर मैच की समाप्ति हुई तीन तीन गोल से बराबरी के बाद मैच में निर्णय के लिए सीधे टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। निर्णायक दल दीपक कुमार ,मुहम्मद अलीमुद्दीन असगर हुसैन ,और रमेश कुमार ने दोनो टीमों को पांच पांच पेनल्टी शूट दिया गया।


इलेवन स्टार जमालपुर के जर्सी नंबर 7 सागर कुमार,जर्सी नंबर 4 ओम प्रकाश ,जर्सी नंबर 3 ब्रजेश रंजन, जर्सी नंबर 8 श्याम कुमार,जर्सी नंबर 14 सुनील मरांडी ने गोले किया।स्पोर्ट्स क्लब हरनाटांड़ के जर्सी नंबर 12 युवराज कुमार, जर्सी नंबर10 अनिल कुमार,जर्सी नंबर 17 प्रिंस कुमार,जर्सी नंबर 11 सूरज कुमार ने गोले किया एवम जर्सी नंबर 6 ओम कुमार के शॉर्ट को कमाल पर के गोल कीपर ने रोक दिया जिससे टाई ब्रेकर में स्कोर 5 बनाम 4 का रहा।और इलेवन स्टार जमालपुर की टीम स्पोर्ट्स क्लब हरनाटांड़ को 7 के मुकाबले 8 गोल से पराजित कर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।


खेल के समाप्ति बाद इलेवन स्टार जमालपुर के जर्सी नंबर 9 सुनील सोरेन को बेस्ट ऑफ़ 22 के रूप में 500 रुपया के नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर हरनाम सिंह ,सुनील कुमार सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव,श्रीमती सुषमा देवी वार्ड पार्षद 7 , पंकज कुमार @ गुड्डू, अनिल कुमार सिंह सुधीर कुमार सिंह,राजेंद्र साह ,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,हरनाम सिंह,बृजेंद्र चौधरी@ बैजू जी,राजा कुमार@राजा,आशिफ हुसैन ,राजीव सिन्हा,संजय कुमार मुहम्मद सलाउद्दीन, सुमन श्रीवास्तव,और फुटबॉल जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।टूर्नामेंट सचिव शैलेंद्र कुमार ने बताया की कल दिनांक 05.02.23 का शानदार सेमीफाइनल मैच बाबू एफ सी सकरा मुजफ्फरपुर बनाम यूनाइटेड क्लब सिवान के बीच खेला जाएगा।