Lok Sabha Election 2024 बोचहाॅ तथा कुढ़नी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रशिक्षण

Advertisements

Muzaffarpur 5 March : Lok Sabha Election 2024 के निमित लगातार तैयारियां की जा रही है। आज इसी क्रम में बोचहाॅ विधान सभा तथा कुढ़नी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत क्रमशः मुशहरी अभियंता भवन एवं कुढ़नी में प्रतिनियुक्त सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस दण्डाधिकारी को प्रशिक्षण और ब्रिफिंग किया गया। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दोनों स्थानों पर उपस्थित दण्डाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथों पर मूल-भूत सुविधा सुनिश्चित करायें।

Lok Sabha Election 2024

अपने भौतिक निरीक्षण के दौरान सत्यापित करें कि बूथों पर बुनियादी सुविधाएं है। कम्यूनिकेशन प्लान को अद्यतन करें तथा बूथों तक पहुॅच को सुनिश्चित करायें। स्वीप एक्टिवीटी अपने क्षेत्रों में विशेषकर जहां कम मतदान हुए हैं, वहां मतदाता जागरूकता करायें। इस बार महिलाओं को भी निर्वाचन कार्य में लगाया जाएगा। इस बावत भी तैयारी करने का निदेश दण्डाधिकारियों को दिया गया।

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024


इसके अतिरिक्त कुढ़नी प्रखण्ड -सह- अंचल कार्यालय का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, अभियान बसेरा, परिमार्जन, भू-लगान वसूली, कैशबुक आदि की अद्यतन स्थिति का समीक्षा किया गया। दाखिल खारिज में लंबित मामलों को शीघ्रताशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। सर्वे कर अभियान बसेरा अन्तर्गत सभी भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा या क्रय कर पर्चा वितरित करने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार प्रखंड कार्यालयों में आवास योजना, नल जल योजना, डब्लू.पी.यू. निर्माण तथा पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने के कार्यों की समीक्षा हुई।

Lok Sabha Election
Lok Sabha Election

एवं डब्लू.पी.यू. के लिए जहां से जमीन चिन्हित नही हो वहां अविलम्ब समन्वय के साथ चिन्हित करने का निदेश दिया गया। नल जल के तहत सभी 21-22 पंचायतों में युजर चार्च लिया जा रहा है, फिर भी वसूली कम हुई है, इस पर निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत में राशि वसूली में वृद्धि करें। वसूली कम होने पर प्रखण्ड समन्वयक, एस.एस.बी.ए. पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, ए.डी.एम. राजस्व संजीव कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता पश्चिमी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार उपस्थित थें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top