Muzaffarpur 21 June : LS College और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज में LS College में कॉलेज में 11th International Yoga Day समारोहपूर्वक मनाया गया.
LS College में 11th International Yoga Day

अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि योग भारत में उत्पन्न एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसे पूरी दुनिया ने आंतरिक और बाह्य स्वास्थ के लिए अत्यन्त प्रभावकारी और कल्याणकारी माना है. योग के अंतर्राष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में योग के अभ्यास से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास के कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की रही है तथा योग सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करने के लिए एक सशक्त माध्यम है.

उन्होंने कहा कि इस बार आयुष मंत्रालय द्वारा देश भर में लाखों स्थानों पर एक साथ सामूहिक योग सत्रों का योग संगम आयोजन किया जा रहा है तथा लंगट सिंह कॉलेज भी उसके आयोजकों में पंजीकृत है.योग संगम का लक्ष्य योग के माध्यम से ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम को बढ़ावा देना और सभी को स्वस्थ जीवन शैली के निषेध के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से ही हम देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं तथा योग साधना के अपने आध्यात्मिक बल पर ही भारत विश्व का नेतृत्व कर सकता है.
International Yoga Day विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन https://t.co/8F2DLLIawA #Yoga #YogaDay #YogaDay2025 @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/OUW2hW2Ier
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2025
LS College कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो राय ने हार्ट हेल्थ के लिए विभिन्न व्यायामों का खुद प्रशिक्षण भी दिया जिसे सभी प्रतिभागियों ने बहुत उत्साह से किया. योग बीके भास्कर ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसनों एवम प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया तथा बीके पुष्पा ने राजयोग ध्यान का प्रशिक्षण दिया.
मौके पर बीके संजीव भाई, प्रो राजीव झा, प्रो जयकांत सिंह, प्रो सुनील मिश्रा, डॉ विजय कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ दीपिका कुमारी, डॉ नवीन कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
You may also like to read….