Muzaffarpur 15 May : LS College लंगट सिंह कॉलेज ने नैक मूल्यांकन के लिए वर्ष 2022-23 का एक्यूएआर (वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट) सफलतापूर्वक जमा कर दिया है.
LS College का एक्यूएआर जमा

मौके पर प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज शैक्षणिक मानकों और शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. कॉलेज प्रशासन और आईक्यूएसी ने इस रिपोर्ट को संकलित करने के लिए परिश्रमपूर्वक काम किया है. प्राचार्य ने कहा कि विगत दिनों कॉलेज में इन्फ्रास्ट्रक्चर और छात्र सहूलियतों की दिशा में बहुत काम हुए हैं तथा अब विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल रहे रचनात्मक सहयोग से शैक्षणिक माहौल भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है. ऐसे में कॉलेज पूर्व की भांति ही नैक मूल्यांकन में उम्दा स्कोर हासिल करेगा.
Bihar University टी.पी. वर्मा कॉलेज प्राचार्य कारण बताओ https://t.co/bC5pnnU7GR #Muzaffarpur #narkatiyaganj @brabu_ac_in pic.twitter.com/r58klaYvgV
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 15, 2024
प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि एक्यूएआर सबमिट होने के साथ ही आईक्यूएसी द्वारा गठित विभिन्न कमिटियों द्वारा एसएसआर की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. प्रो राय ने कहा
मूल्यांकन और मान्यता की प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण कदम संस्थान द्वारा एसएसआर की तैयारी है, जिसे नैक मूल्यांकन के निर्देशों के अनुसार तैयार किया जा रहा है.
Bihar University प्रायोगिक रासायनिक विज्ञान पर सेमिनार https://t.co/UAU1B8tDDd #Muzaffarpur @brabu_ac_in pic.twitter.com/lWT6Y6hUWP
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 15, 2024
आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि 2022-23 का एक्यूएआर जमा होने के साथ ही कॉलेज ने नैक मूल्यांकन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. मौके पर प्रो एसआर चतुर्वेदी, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ शशिभूषण पांडे, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।