Muzaffarpur 3 July : 126वें स्थापना दिवस पर LS College, मुजफ्फरपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, बिहार सरकार के मंत्रीगण, मेयर, उच्च अधिकारी और शिक्षाविद शामिल हुए। कार्यक्रम में स्मार्ट क्लास रूम उद्घाटन, वृक्षारोपण, नई शिक्षा नीति पर चर्चा, छात्र सम्मान और कॉलेज की उपलब्धियों का उल्लेख हुआ।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित कई गणमान्य अतिथि हुए शामिल
LS College ने धूमधाम से मनाया अपना 126वां स्थापना दिवस
प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान LS College मुजफ्फरपुर ने बुधवार, 3 जुलाई 2025 को अपना 126वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय, केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता, मेयर श्रीमती निर्मला साहू, पूर्व मंत्री श्री अजीत कुमार एवं श्री रामसूरत राय, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एन. के. अग्रवाल समेत कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि कॉलेज अपनी ऐतिहासिक गरिमा को पुनः प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कॉलेज में हुए विकास कार्यों का विवरण देते हुए भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 4 जुलाई को बिहार के महामहिम राज्यपाल कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करेंगे, जो तकनीक-आधारित शिक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

मुख्य अतिथि श्री नित्यानंद राय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि लंगट सिंह कॉलेज की विरासत गौरवशाली है। उन्होंने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और स्वतंत्रता सेनानी जेबी कृपलानी के इस कॉलेज से जुड़ाव का स्मरण करते हुए युवाओं से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 को इस दिशा में एक मजबूत आधार बताया।

राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने अपने संबोधन में प्रौद्योगिकी की महत्ता को रेखांकित किया और कहा कि LS College जैसे संस्थान आने वाले भारत के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। निदेशक प्रो. एन.के. अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति के तकनीकी आयामों पर प्रकाश डाला। राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अर्धेंदु ने कॉलेज के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को रेखांकित करते हुए इसे राष्ट्रीय चेतना का केंद्र बताया।

पंचायती राज मंत्री श्री केदार गुप्ता ने कॉलेज को मुजफ्फरपुर का गौरव बताते हुए इसकी शैक्षणिक यात्रा और विकास की प्रशंसा की। इस मौके पर कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
National Service Scheme की ऑनलाइन बैठक, BRABU कुलपति ने एनएसएस के विस्तार पर दिया बल https://t.co/5AinpCaTWN #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/4f0kyzIHim
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 1, 2025
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज परिसर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक एवं बीएमसी समन्वयक डॉ. राजेश्वर कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एन.एन. मिश्रा द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर उपमेयर डॉ. मोनालिसा, विवेक कुमार, हरिमोहन चौधरी, रंजन कुमार, उदयशंकर सिंह, विश्वविद्यालय के अधिकारी, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, प्राध्यापक, समाजसेवी तथा लगभग 2000 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. राजीव झा, प्रो. जयकांत सिंह, प्रो. पुष्पा कुमारी, प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी, डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. दीपिका कुमारी, डॉ. शशिकांत पांडेय, ले. डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. इम्तियाज, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अनेक लोगों का योगदान सराहनीय रहा।
You may also like to read….