Muzaffarpur 23 October : LS College लंगट सिंह कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी.
LS College में सड़क सुरक्षा जागरूकता
उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है जिस पर हमें सभी को गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाएं आमतौर पर लापरवाहियों और नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं. उन्होंने सभी से सड़क पर चलने और वाहन चलाने के दौरान सतर्क रहने की सलाह देते हुए सड़क पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा.
LS College उर्दू विभाग के प्रो अब्दुल वासे के निधन पर शोकसभा https://t.co/22wC6TxZe9 #Muzaffarpur #goltoo @LS_College pic.twitter.com/EZvs6OW0nU
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 23, 2024
प्रो. राय ने यह भी कहा कि जागरूकता फैलाने के लिए संस्थानों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके. प्रो राय ने सभी से किसी दुर्घटना की स्थिति में सड़क पर मदद करने की अपील करते हुए कहा, मानवीय जिम्मेदारी का निर्वहन कर घायलों की जान बचाई जा सकती है.
कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और कुछ प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी प्रस्तुत किया गया. कार्यशाला के अंत में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने क्विज में विजयी छात्रों को पुरस्कृत भी किया.
National Wrestling Championship मुजफ्फरपुर के पहलवान आयुष https://t.co/p1YpEXahzm #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/xeERIQlUYh
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 23, 2024
मौके पर डॉ नवीन कुमार, एड एडवेंचर के एमडी अमित मंडल, प्रांजल, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार, चिंटू कुमार आदि मौजूद रहे।