Men’s Hockey Hero Asia Cup 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुँची मुजफ्फरपुर

Advertisements

Muzaffarpur 19 August : खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में Men’s Hockey Hero Asia Cup मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप – 2025 का आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 07 सितम्बर,2025 तक राज्य खेल एकेडमी राजगीर नालंदा में किया जा रहा है।

Men’s Hockey Hero Asia Cup

राज्य में खेल संस्कृति को मजबूत करने तथा युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस अवसर पर राज्य के सभी 38 जिलों में ट्रॉफी गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

Hockey Hero Asia Cup

मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप – 2025 की “ट्रॉफी गौरव यात्रा”बिहार के अन्य जिलों से होते हुए आज मुजफ्फरपुर जिले में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों के द्वारा लाई गई। मुजफ्फरपुर समाहरणालय में आयोजित ट्रॉफी गौरव यात्रा समारोह के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विशिष्ट अतिथि डी पी आर ओ प्रमोद कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार की गरिमामय उपस्थिति में सफलता पूर्ण संचालित किया गया।

Hockey Hero Asia Cup

ट्रॉफी गौरव यात्रा दल का स्वागत संबोधन जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार के द्वारा किया गया । साथ ही मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी महोदय ने मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप -2025 का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि यह मेन्स एशिया कप – 2025 पहली बार बिहार में आयोजित की जा रही है,जिसमें भारत सहित कुल 7 देश चीन,जापान, कोरिया,मलेशिया ओमान, चाइनीज ताइपे, की पुरुष टीमें भाग ले रही है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण खेल योजनाओं का जिक्र किया , जिसके तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा नौकरी भी दी जा रही है।

ट्रॉफी गौरव यात्रा समारोह संपन्न होने के उपरांत जिलाधिकारी महोदय के द्वारा ट्रॉफी गौरव यात्रा दल को अगले जिले के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर हॉकी के पूर्व राष्ट्रिय खिलाड़ी सुनील कुमार, शारीरीक शिक्षक राम कुमार राय शर्मा ,मिथलेश कुमार, करुणेश कुमार, श्वेताब खान,मुकेश कुमार,भानु प्रिया ,जितेंद्र कुमार,नीरज कुमार और कई खिलाड़ि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top