MP Sinha Science College में “ग्रीन नैनो-प्रौद्योगिकी” विषयक विशेष व्याख्यान का भव्य आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur 17 May : आज दिनांक 17 मई 2024 को MP Sinha Science College एम. पी. सिन्हा साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर के रिसर्च डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी सेल (RDC-Cell) द्वारा एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समसामयिक विषय — “Green Nanotechnology in Plant Health: Food Security and Sustainable Agriculture” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया ।।

MP Sinha Science College

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) नलिन विलोचन ने की ।

जबकि मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विवेक कुमार, पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च एसोसिएट, कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी, यूएसए, ने अपने उच्च कोटि के व्याख्यान से श्रोताओं को सम्बोधित किया ।अपने व्याख्यान में डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि ग्रीन नैनो-प्रौद्योगिकी आधुनिक कृषि की समस्याओं का एक स्थायी और पर्यावरण अनुकूल समाधान प्रस्तुत करती है ।।
उन्होंने नैनो उर्वरकों, नैनो-कीटनाशकों एवं नैनो-सेंसरों के वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

MP Sinha Science College

उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार यह तकनीक पौधों के स्वास्थ्य, मृदा की गुणवत्ता, जल संरक्षण और उत्पादन वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, साथ ही कृषि को रसायन मुक्त और टिकाऊ बनाने की दिशा में कारगर हो सकती है ।

MP Sinha Science College

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नलिन विलोचन ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में नैनो-टेक्नोलॉजी उन्नत और वैश्विक स्तर की जानकारी हमारे छात्रों और शिक्षकों के लिए अत्यंत आवश्यक है ।
उन्होंने ग्रीन नैनो-प्रौद्योगिकी को आने वाले समय में कृषि और खाद्य सुरक्षा के लिए उपयोगी करार दिया ।

MP Sinha Science College

डॉ. संदीप कुमार प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक शोध एवं नवाचारों से जोड़ना तथा कृषि के क्षेत्र में उभरती तकनीकों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है ।

इस कार्यक्रम में MP Sinha Science College के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण, शोधार्थी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषयवस्तु को लेकर कई जिज्ञासाएं प्रकट कीं ।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन RDC-Cell के कन्वीनर डॉ. मु. एजाज़ अनवर द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों के रिसर्च स्कॉलर ने भी अपनी सहभागिता दी ।

MP Sinha Science College के डॉ. मुखलाल राय, डॉ. आलोक रंजन त्रिपाठी, डॉ. आशुतोष, डॉ. भरत भूषण, डॉ. अमित कुमार साह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. हिमांशु शेखर सिंह, डॉ. कौसर अली, डॉ. राघव मनी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. कुमार अभिनेश, डॉ. रुचिता राज, डॉ. अंजना कुमारी, डॉ. इंदिरा कुमारी, डॉ. राजीव कुमार, राजीव रंजन, राजीव कुमार, राम विलास, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, मीरा कुमारी, अंशु कुमार, सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

You may also like to read……

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top