Muzaffarpur 15 September : मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद कपड़ा व्यापारी बिहार से पलायन को तैयार
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने कपड़ा व्यापारी से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगी. बिहार में सरकारी बदल रही है पर अपराधियों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है. सभी विपक्ष को मजबूत करने में लगे हैं. इसी बीच अपराधी फायदा उठाकर जब जहां जो चाहता है कर लेता है.
अभी एक दिन पहले बेगूसराय में लगातार 30 किलोमीटर तक अपराधी नेशनल हाईवे पर फायरिंग करते गए 10 से 11 लोगों को गोली मारी जिसमे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. फिर भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

इसी बीच मुजफ्फरपुर में पुरानी बाजार के रंजन वस्त्रालय में अपराधी हथियार समेत पहुंचते हैं दुकानदार के स्टाफ को बंधक बनाकर जबरन दुकान पर ताला लगा देते हैं.धमकी देते हुए कहते हैं पैसे पहुंचा दो नहीं तो सुबह का सूरज नहीं देख पाओगे. रंजन वस्त्रालय के मालिक ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से परेशान हैं अपराधियों के धमकियों से.
Muzaffarpur Accident मुजफ्फरपुर में पुलिस की गाड़ी से दुर्घटना एक की मौत दूसरा घायल – GoltooNews https://t.co/P2F6F8egwS #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 15, 2022
उनका कहना है कि हम छोटे व्यापारी हैं मोहल्ले में छोटी सी दुकान है. 20-25 हजार की दुकान नहीं है जो हम उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए दे सकते हैं. कुछ दिनों से परेशान कर रखा है और धमकी दे गया है कि एसपी डीएसपी कोई कुछ नहीं कर पाएंगे मोहल्ले वाले भी तुम्हें बचा नहीं पाएंगे. हालांकि बाद में कपड़ा व्यापारी ने नगर थाना दो लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराया है. बाद में उक्त दोनों के घर पर से उनकी पत्नी बच्चे को हिरासत में लेकर पुलिस गई.
Begusarai Firing : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बढ़ते अपराध से भटकाने वाला बयान – GoltooNews https://t.co/W75B4fEWDI #Begusarai #NitishKumar
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 14, 2022
अपराधी इस तरह से बेखौफ हैं की दुकान में हथियार के बल पर ताला लगाकर चाभी लेकर चंपत हो गया . बाद में प्रशासन ने ताला खुलवा दिया. ताले को काटकर दुकान खुल गई. दुकानदार ने कहा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा दी जाएगी आप दुकान खोलें. इस तरह की घटनाएं हो गई तो आम आदमी क्या व्यापारी भी बिहार छोड़कर चले जाएंगे. रंगदारी और धमकी से तंग आकर कपड़ा व्यापारी ने नगर थाने में 2 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि शुरुआत में व्यापारी के घर पर बहस हुई फिर दुकान में बहस हुई इस पर आकर दुकानदार ने शिकायतें दर्ज कराई है 2 लोगों पर. इस पर जांच चल रही है और कार्रवाई की जाएगी और दुकानदार को कहा गया है दुकान खोलें आप निश्चिंत रहें. दुकानदार व्यापारी का कहना है कि बिहार में अब कुछ करने लायक नहीं रह गया है.
#crimenews #muzaffarpurnews #crimeinbihar