आकाश के शतक से गायत्री क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत।
Muzaffarpur 16 February मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में गायत्री क्रिकेट क्लब ने आइडियल क्रिकेट एकेडमी को 72 रनों से हराकर जीत दर्ज की।


आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में गायत्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 10 विकेट खोकर 227 रनों का विशाल योग खड़ा किया जिसमें आकाश स्वामी ने 5 शानदार छक्के और 10 चौके की मदद से 100 रनों की उपयोगी पारी खेली उसके अलावा अभिषेक ने 23 और अल्तमस में 16 रन बनाएं।

गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अंगद ने तीन प्रशांत ने दो गुलशन ने दो और नीतीश ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी आइडियल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 29 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई आइडियल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिट्ठू ने शानदार 64 रन बनाए वहीं आर्यन ने 23 शिवम ने 11 एवं अभिषेक ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया ।

गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से कृष्ण बिहारी ने चार नितेश ने तीन आतिश ने दो एवं अभिषेक ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।


आज के मैन ऑफ द मैच गायत्री क्रिकेट क्लब के आकाश को दिया गया।




आज केअंपायर क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त विकास कुमार थे।

स्कोरर की भूमिका में आदित्य गौरव एवं ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में रोशन मौजूद थे।

कल का मैच : भारती जूनियर बनाम फ्रेंड्स इलेवन
#cricket #muzaffarpur #hindinews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।