Muzaffarpur 6 July : दिनांक 8 जुलाई 2025 से लच्छूबार जिला जमुई में नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले अंडर 17 जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु Muzaffarpur Football Team की घोषणा स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में चल रहे चार दिनों के प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद आज कर दिया गया ।
Muzaffarpur Football Team की घोषणा

मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में श्री चंद्रशेखर कुमार चंदू, पंकज कुमार गुड्डू,मुहम्मद सलाउद्दीन,की गठित चयन समिति के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला एकादश के लिए रौनक कुमार सिंह ,अभिषेक कुमार ,कुणाल कुमार, सतीश कुमार, रितिक कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार, अभिराज कुमार, नितिन कुमार, सोहेल, सुमित कुमार, अहमद कमाल, सक्षम कुमार ,आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, उमंग कुमार, पीयूष कुमार, आर्यन कुमार, उज्जवल प्रताप के नामों की घोषणा की गई।
Muzaffarpur Football संघ के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बिहार फुटबॉल संघ के द्वारा टूर्नामेंट से संबंधित जारी टाई शीट के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला का मैच दिनांक 8 जुलाई 25 को रोहतास जिला के विरुद्ध खेला जाना है।
Bihar Athletics Championship मुजफ्फरपुर जिला टीम की घोषणा https://t.co/QljtqlDui6 #Muzaffarpur pic.twitter.com/pIqt76bHUy
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 6, 2025
मुजफ्फरपुर जिला एकादश की टीम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 7 जुलाई 25 को लच्छू बार जमुई के लिए प्रस्थान करेगी। इनके द्वारा बताया गया कि टीम मैनेजर के रूप में श्री गोलू कुमार एवं टीम कोच के रूप में विश्वजीत पॉल टीम के साथ रहेंगे।
टीम के चयन के पश्चात पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी रमेश कुमार राकेश पासवान अलीमुद्दीन इरशाद मलिक शमीम उल हक दीपक कुमार एवं अन्य के द्वारा टीम को शुभकामना दी गई।
You may also like to read….