मुजफ्फरपुर में रंजन वस्त्रालय से रंगदारी मांगने वालों को जेल भेजा गया. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन कर दिया है.
Muzaffarpur 16 September : मुजफ्फरपुर में रंजन वस्त्रालय से रंगदारी मांगने वाले गए जेल. मुजफ्फरपुर में रंजन वस्त्रालय से रंगदारी मांगने वालों को जेल भेजा गया. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन कर दिया है. पुराणी बाजार के अभिषेक पटेल और डब्लू पटेल की गिरफ्तारी और गहन पूछताछ के बाद आज इस एसपी जयंत कांत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
Muzaffarpur Crime News उज्जीवन फाइनेंस बैंक लूट कांड का उद्भेदन, 3 कुख्यात बैंक लुटेरे गिरफ्तार – GoltooNews https://t.co/M4gAJFm63T #crime #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 16, 2022
जैसा कि हम सभी जानते हैं 2 दिन पहले रंजन वस्त्रालय से करोड़ रूपये रंगदारी मांगने के बाद नहीं देने पर अपराधी ने दुकान में ताला लगा दिया था और धमकी भी दी थी की सुबह का सूरज नहीं देख पाओगे.एक सप्ताह से परेशां कर रहा था.अंत में तंग आकर रंजन कुमार ने शिकायत दर्ज कराइ थी.
डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी जानकारियां दी. इन दोनों के नशे के कारोबार से भी जुड़े होने का खुलासा हुआ है. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दोनों को एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसाई जिलाधिकारी से मिले थे और व्यवसाय को सुरक्षा देने की मांग की थी. रंजन कुमार को दी पुलिस सुरक्षा प्रदान कर दी गई है दोनों को जेल भेज दिया गया है.
#Muzaffarpurnews #crimenews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।