आज ही के दिन 74 वर्षों पूर्व 292 छात्रों के साथ 1948 में आर डी एस कॉलेज की स्थापना हुई थी. इसी उपलक्ष में आज रामदयालु सिंह में स्थापना दिवस मनाया गया.
Muzaffarpur 19 : आज रामदयालु सिंह कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया.आज ही के दिन 1948 में रामदयालु सिंह कॉलेज की स्थापना हुई थी.





आज संपन्न हुए समारोह की तस्वीरोंऔर वीडियो को देखिये.आज ही के दिन 74 वर्षों पूर्व 292 छात्रों के साथ 1948 में आर डी एस कॉलेज की स्थापना हुई थी. इसी उपलक्ष में आज रामदयालु सिंह में स्थापना दिवस मनाया गया.

आर डी एस कॉलेज का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने किया था. राम दयालु सिंह की शुरुआत 7 7 प्राध्यापकों के साथ हुई थी और आज के दिन में 73 शिक्षक हैं. कॉलेज में अभी के समय 12847 से छात्र पढ़ रहे हैं.

कॉलेज के विकास में चार चांद लगे हैं और कई आधुनिक सुविधाएं भी आदेश कॉलेज में उपलब्ध हैं जैसे ऑडिटोरियम जिम्नेशियम उपलब्ध है और एक आधुनिक लाइब्रेरी का भी निर्माण कराया जा रहा है.
Muzaffarpur Chess Championship : अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन – GoltooNews https://t.co/ipNvjGYEWd #Muzaffarpur #ChessOlympiad
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 19, 2022
.


Muzaffarpur Cricket News U16 District League semifinal match highlights Aarav vs Cricket Academyhttps://t.co/9vwrTYF6yq
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 19, 2022
आज के स्थापना दिवस का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर हनुमान प्रसाद पांडे ने किया इस कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय सिंह,पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के साथ-साथ लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ओपी रॉय, आरबीबीएम की प्राचार्य ममता रानी के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे.
#rdscollege #Muzaffarpurnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।