मुजफ्फरपुर में सड़कों को बंद करने का दौर समाप्त नहीं हुआ है कल्याणी-मोतीझील सड़क को सोमवार को अचानक बंद कर दिया गया.
Muzaffarpur 12 July : मुजफ्फरपुर में सड़कों को बंद करने का दौर समाप्त नहीं हुआ है कल्याणी-मोतीझील सड़क को सोमवार को अचानक बंद कर दिया गया. 16 जुलाई तक के लिए हरी सभा चौक से आमगोला ब्रिज बंद है. अब कल्याणी से मोतीझील जाने वाली सड़क को फिर से बंद कर दिया गया.


बाबा नगरी देवघर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार,उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे – GoltooNews https://t.co/FIMASSqDEk #Deoghar #DeogharAirport
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 12, 2022
कल्याणी चौक पर जहां कल्वर्ट का निर्माण हुआ था अब सड़क को समतल बनाने के लिए बंद कर दिया गया है. कल दोपहर 1:00 बजे अचानक जेसीबी पहुंची और सड़क को बंद कर दिया गया. वैसे का कल्याणी चौक पर अतिक्रमण के कारण पहले से ही सड़क नहीं दिखती है. उसके बाद जेसीबी पहुंचने के बाद तो हालत बिगड़ गई.


इस भीषण गर्मी में लोगों को ज्यादा दूरी की यात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. श्रावणी मेले के नाम पर पहले ही हरी सभा चौक से आम गोला वाले रास्ते को बंद किया गया है. अब हरिसभा की तरफ से कलमबाग या अघोरिया बाजार आने वाले को या तो मिठनपुरा होकर आना पड़ेगा या जवाहरलाल रोड होकर अब मोतीझील फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ेगी.

Muzaffarpur Accident News : मुजफ्फरपुर के दिघरा चौक के पास डंपर ने बाइक सवार को कुचला,गति नियंत्रण जरुरी – GoltooNews https://t.co/kg8FIV60F5 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 12, 2022
मॉनसून में देरी के कारण अभी फिलहाल कहीं पानी नहीं लगा है क्योंकि बरसात हो ही नहीं रही है तो सभी जगह सूखा पड़ा है.