Muzaffarpur 16 July: Muzaffarpur News राम दयालु सिंह महाविद्यालय में 75वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी जोर- शोर से चल रही है।
19 जुलाई को स्थापना दिवस समारोह हीरक जयंती के रूप में मनाया जाएगा। तैयारी की समीक्षात्मक बैठक प्राचार्य कक्ष में की गई। इस बैठक में गठित विभिन्न समितियों के कन्वेनर एवं शिक्षक गण उपस्थित हुए।
Muzaffarpur News – 75वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी
बैठक में स्टेज कमेटी, वेलकम कमेटी ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग कमेटी, ब्यूटीफिकेशन कमेटी, कॉलेज मैप कमिटी, गार्डन रिनोवेशन कमिटी, पीपीटी कमेटी, कल्चरल कमेटी एवं फूड कमेटी के कन्वेनर की बैठक हुई। प्राचार्य ने बताया कि सभी कमेटियों पूरी जिम्मेदारी और लगन से स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस समारोह को पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा।
Guests on 75th Foundation Day
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रो संजय कुमार सिंह, सांसद श्री अजय निषाद, नगर विधायक श्री विजेंद्र चौधरी, बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति, पूर्व कुलपति, विश्वविद्यालय के अधिकारी गण, सभी कॉलेजों के प्राचार्य, कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक, समाजसेवी, साहित्यकार, पूर्ववर्ती छात्र एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
Bihar University News guest professors meeting https://t.co/A2soeQnexz #brabu #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 12, 2023
कॉलेज पत्रिका “वर्तिका” का हीरक जयंती विशेषांक
इस अवसर पर निकलने वाली कॉलेज पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि “वर्तिका” का हीरक जयंती विशेषांक सारगर्भित लेखों एवं सृजनात्मक रचनाओं के साथ नए कलेवर में प्रस्तुत हो रहा है, जिसका विमोचन स्थापना दिवस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा।
Tata Punch vs Hyundai Exter l Distinct Features https://t.co/fzP3rd90F7 #tatapunch #HyundaiEXTER
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 15, 2023
कल्चरल कमेटी
वहीं कल्चरल कमेटी के कन्वेनर प्रो नीलिमा झा एवं सदस्य डॉ पयोली ने बताया कि बिहार के पारंपरिक नृत्य, गायन के साथ-साथ कथक नृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी। एनएसएस और एनसीसी के छात्र भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
बैठक में डॉ नीलिमा झा, डॉ पी के चौधरी, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ एम एन रिजवी,डॉ पयोली, डॉ श्रुति मिश्रा,डॉ एस के शुक्ला, डॉ रवि शंकर कुमार, श्री पंकज भूषण, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू कुमारी आदि मौजूद थे।
#rdscollege #Muzaffarpur #news