Muzaffarpur 23 January : मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र ग्राम फुलवारिअ सहमलवा के फुलवरिया -साहेबगंज मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप व बाइक एजेंसी लूटने पहुंचे अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. घटना रविवार शाम 5 बजे की है. इस दौरान दोनों तरफ से लगभग 30 राउंड गोलियां चली. इसमें तीन बदमाशों को गोली लगी है. वहीं, एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है. एनकाउंटर में गोली लगने से तीन अपराधी घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया।
मौके से कुल आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि दो भागने में सफल रहे।अपराधियों की संख्या दस थी.
मौके पर से पांच पिस्टल, कारतूस, एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी जयंतकांत, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा समेत जिला पुलिस टीम के सभी वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
अपराधी दस की संख्या में थे.एक बोलेरो और दो बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे.बाइक एजेंसी और पेट्रोल पंप एक ही कैंपस में है.घटना की आशंका होते ही पुलिस को सुचना दी गई पुलिस सादे वर्दी में पंप के आसपास पहुँच गई.अपराधी बोलेरो से जैसे ही उतरे पुलिस ने हमला कर दिया फिर दोनों तरफ से तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई.इस बीच तीन अपराधियों के टांग में गोली लगी दो भागने में सफल रहे.कुल आठ अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.
पुलिस के अनुसार छानबीन और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है भागे हुए अपराधियों की घर पकड़ के लिए.
आम जनता अचानक शुरू हुई फायरिंग से सहम गए.दर सुर दहशत का माहौल है इस इलाके में.
पुलिस ने जब इन सबको दबोच लिया तो जाकर लोगों ने चैन की साँस ली.
#biharcirmenews #muzaffarpurpolice #muzaffarpurcrime Crimenews #biharnews #muzaffarpurnews
ये भी पढ़ें- पटना में दिन दहाड़े 14 करोड़ की लूट Patna Jewellry Shop Loot worth Crores
बिहार में हर दिन हत्या,पटना में मुंशी की हत्या Advocate Munshi Murder in Patna
सीतामढ़ी नवनिर्वाचित मुखिया भाई की हत्या से बवाल Mukhiya Brother Murder in Sitamarhi