Muzaffarpur 1 July : मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित Muzaffarpur U19 Cricket League के अंतर्गत खेले गए मैच में आज स्थानीय खेल मैदान में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 202 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अभिषेक प्रथम ने शानदार 76 रनो की पारी खेली वहीं अभिषेक दितीय ने 34 एवम अभिषेक कुमार ने 30 रनो की उपयोगी पारी खेली।
Muzaffarpur U19 Cricket League
अंडर – 19 जिला क्रिकेट लीग में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी को पूर्ण अंक।
संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को 43 रनो से हराया।
पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के अरविंद कुमार हुए मैन ऑफ द मैच।

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर – 19 जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में आज स्थानीय खेल मैदान में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 202 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अभिषेक प्रथम ने शानदार 76 रनो की पारी खेली वहीं अभिषेक दितीय ने 34 एवम अभिषेक कुमार ने 30 रनो की उपयोगी पारी खेली।
Jr. Boys Football League अमित इलेवन 10-1 से विजयी https://t.co/kiOFkqJKt4 #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/4WOLsWUytT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 1, 2024
गेंदबाजी में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के तरफ से पुष्प राज ने 2, रिशांक ने 1,ऋषि ने 1,आयुष ने 1 एवम सेराज ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
ज़बाब में खेलने उतरी संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आयुष राज ने 43, अभिषेक शर्मा ने 30,अतुल ने 12 एवम आयुष ने 11 रन बनाए।
Asian Savate Medal Winner खिलाड़ियों का रोड शो https://t.co/UDwyNPId7l #savate #Muzaffarpur pic.twitter.com/99Hix4n7T0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 1, 2024
गेंदबाजी में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अरविंद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके वहीं अभिषेक कुमार ने 2,तौसीर ने 1,अमृतांशु ने 1 एवम निशांत ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के अंपायर सचिन कुमार एवम अभिषेक कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में आदित्य गौरव थे।