District level school sports competition. कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया गया।



कुश्ती के सचिव दिलमोहन झा ने बताया इस प्रतियोगिता के आधार पर कैमूर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में पहलवान जिला टीम को प्रतिनिधित्व करेंगे।


आज हुए कुश्ती प्रतियोगिता का परिणाम
अंडर 14
सुधांशु कुमार 35 किलोग्राम भार
अनिकेत कुमार 38 किलोग्राम भार
किसलय कुमार 41 किलोग्राम भार
अमित कुमार पंडित 44 किलोग्राम भार
शिवम 48 किलोग्राम भार
बिट्टू 52 किलोग्राम भार
अश्विन 57 किलोग्राम भार
उत्तम कुमार 61 किलोग्राम भार
मयंक राज 68 किलोग्राम भार

अंडर-17
सोनू कुमार 45 किलोग्राम भार
मुकेश कुमार 48 किलोग्राम भार
दिलखुश कुमार 52 किलोग्राम भार
पीयूष राज 60 किलोग्राम भार
सत्यजीत 65 किलोग्राम भार
प्रिंस 71 किलोग्राम भार
जियारत अब्बास 80 किलोग्राम भार
सैलिफ सलाम 92 किलोग्राम भार
प्रणय राज 110 किलोग्राम भार
अंडर-19
अमित कुमार 57 किलोग्राम भार
मोहम्मद अरबाज आलम 79 किलोग्राम भार
केशवकुमार 97 किलोग्राम भार
रोहित राज 125 किलोग्राम भार

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।