Muzaffarpur 18 January : Muzaffarpur’s CRPF Jawan मुजफ्फरपुर के सीआरपीएफ जवान निशांत कुमार की अंत्येष्टि आज उनके पैतृक गांव में हुआ. मुजफ्फरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Muzaffarpur’s CRPF Jawan
40 वर्षीय निशांत कुमार सीआरपीएफ में तैनात थे, जिनकी चंडीगढ़ में मौत हो गई थी, निशांत कुमार सीआरपीएफ में तैनात थे 15 जनवरी को तबीयत खराब होने के बाद चंडीगढ़ के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. कुहासे के कारण शव को आने में देरी हुई और 18 जनवरी को अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पुरुषोत्तमपुर में हुआ.

कुमार निशांत मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी थे. उनके पिताजी भी सीआरपीएफ में थे जिनकी मृत्यु बीमारी से हो गई थी.

कुमार निशांत सीआरपीएफ में जीडी के पद पर पदस्थापित थे चंडीगढ़ में तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद मोहाली के ग्रेशियम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत नाजुक होने पर आईसीयू पर भी भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान 15 जनवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली. निशांत की पत्नी मधु कुमारी, बेटी नव्या और माता सरोज देवी सदमे में है मुजफ्फरपुर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में निशांत के और असमय निधन के बाद माहौल गमगीन है. मोहल्ले के निवासी राजू, अभय कुमार, असित, तुलन, सुमन कुमार ने शौक जताकर अपना दुख प्रकट किया.
कुमार निशांत की अंत्येष्टि आज उनके पैतृक गांव पुरुषोत्तमपुर थाना मनियारी में किया गया मुजफ्फरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.इस मौके पर समस्त गांववालों की आंखे गमगीन थी.
#crpf #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।