Muzaffarpur 24 January : सशक्त महिला से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। देवी और शक्ति के रूप में पूजनीय महिला आज भौतिकता की चरम पर भी अग्रणी है। उक्त बाते जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कही। कार्यक्रम का शुभारंभ द्विप् प्रज्वलित कर किया गया । उप विकास आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने संयुक्त रूप से द् दीप प्रज्वलित किया ।



आजादी का मतलब जीवन में आए नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलना भी आजादी है. – GoltooNews https://t.co/uDGTtI7ryC #Muzaffarpur pic.twitter.com/6Lsb1QrJwE
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 24, 2023
अतिथियों का सम्मान के बाद स्वागत गान लोक गायिका सपना राज के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बालिकाएँ समान अवसर पाकर समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उप विकास आयुक्त ने भी कहा कि समाज के स्तर पर काफी प्रगति हुई है। पर हमें पारिवारिक स्तर पर भी समानता के भाव को सक्रिय करना है। तनिक भी भेद-भाव समाज को सशक्त बनने से रोकता है।

एनएसएस वालंटियर्स पढ़ाई के साथ साथ समाज और राष्ट्र की भी सेवा कर रहे है, इसके लिए सभी प्रशंसा के पात्र है-डॉ. रेवती रमण – GoltooNews https://t.co/hZMBZBANTx #nss #Muzaffarpur pic.twitter.com/pAVRxqUKhE
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 23, 2023
इस अवसर पर मैट्रिक/इंटर में उतीर्ण बालिकाओं को सम्मानित किया गया। निबंध, कब्बडी, चित्रकला, स्लोगन, वाॅल पेंटिग, योगा में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। समाहरणालय परिवार स्थित अम्बेदकर पार्क में उप विकास आयुक्त महोदय ने पौधा रोपण भी किया। गोपाल फलक द्वारा सक्रिय मंच संचालन किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
#girlschildday #muzaffarpur