National Sports Day रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब मे खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Advertisements

Muzaffarpur 29 August : National Sports Day रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब मे खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

National Sports Day
National Sports Day रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब मे खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मलीघाट स्तिथ रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस् क्लब मे इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के चेयरपर्सन सिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, सचिव शिल्पी सोनम के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर इनका जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाया गया व डांस स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रस्तुति किया गया। साथ ही खेल दिवस के अवसर पर 2022-23 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी व पदाधिकारी को भी मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

National Sports Day
National Sports Day रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब मे खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

National Sports Day मेडल व प्रमाण पत्र

पुरस्कृत पदाधिकारी व खिलाड़ियों की सूची:

● स्वीटी कुमारी (प्लेयर्स ऑफ द ईयर)
22-23 मे सवार्धिक मेडल 3 राष्ट्रीय व 2 राज्य स्तरीय मेडल जितने के लिए।

● नासिर फिरोज (फाइटर ऑफ द ईयर)
दो बार राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट फाइटर अवार्ड जितने के लिए।

● सुरज पंडित (कोच ऑफ द ईयर)
इनके कोचिंग से खिलाड़ियों नें बिहार को सवार्धिक मेडल दिलाया।

●नितेश कुमार (स्पोर्ट्स लीडर ऑफ द ईयर)
इनके लीडरशिप में बिहार के खिलाड़ी पहली बार ऑल इंडिया चैंपियन बना फेडरेशन कप मे।

● उपासना आनंद (ऑफिसियल ऑफ द ईयर)
इनके नेतृत्व मे बिहार में राज्य व जिला स्तर पर तीन चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया।

● अमन राज (कोरियोग्राफर ऑफ द ईयर)
इनके कोरियोग्राफी से रास वर्ल्ड डांस स्पोर्ट्स के खिलाड़ीयों ने इंडिया टेलेंट फाइट-4.0 टीवी रियलिटी शो मे पहुंचा।

● राज्य व जिला स्तर पर पदक विजेता रहें कराटे, सवात् व डांस स्पोर्ट्स के लगभग 150 से ज्यादा खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सेंशई शिल्पी सोनम सचिव, इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन ने सभी जानकारियां प्रदान की।

#Karate #martialarts #Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top