Muzaffarpur 3 September : National sports Day राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भाजपा की क्रीड़ा प्रकोष्ठ की जिला इकाई ने संयोजक उत्पल रंजन की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय मिठनपुरा स्थित होटल द पार्क के सभागार में प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें 17 तरह के खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फ्रेंच बॉक्सिंग, ड्वार्फ गेम्स, पारा गेम्स, योगा, आईनबॉल, बॉस्केटबॉल, खो-खो आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 38 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इसमें विभिन्न खेलों के उदीयमान खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया गया.


National sports Day प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह का विधिवत विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार एवं सांसद अजय निषाद ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया.

National sports Day जिला अध्यक्ष रंजन कुमार
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है खेल हमें अनुशासन, सम्मान, नेतृत्व, लचीलापन, टीमवर्क और विपरीत से विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाना सिखाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में रुचि पूरे विश्व भर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धि प्रदान कर सकती है क्योंकि चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अनेक चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है.

हमें इस दिन के अवसर पर जीवन में खेलकूद के महत्व को समझना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए. ऐसे कई तरीके हैं जिनसे युवाओं को खेलने के लिए प्रेरित किया जा सकता है. जिसमें स्थानीय स्तर पर सम्मान का कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और वह अपने क्षेत्र में जीत के अधिक से अधिक प्रयास करेंगे जिससे आने वाले दिनों में देश के साथ विदेशों में भी जिले का नाम रोशन होगा.
National sports Day सांसद अजय निषाद
वहीं सांसद अजय निषाद ने कहा कि खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है. इससे बहुत सारे लोगों को रोजगार भी मिलता है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके देश का नाम भी रोशन होता है. सांसद ने यह भी कहा कि खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन कर भाजपा जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है. इस सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों को ना सिर्फ मनोबल बढ़ेगा बल्कि आने वाले दिनों में सभी अपने खेलों का बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे.

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस
वही प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उत्पल रंजन ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में वैसे सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जो किसी न किसी खेल में मेडल प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन करने का काम किए हैं. वैसे 38 खिलाड़ियों को आज सम्मानित कर भाजपा जिला क्रीड़ा प्रखंड के सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है ताकि सभी खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे और आने वाले दिनों में वह और लगन के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करें. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों के सहयोग एवं उनके उत्थान हेतु समर्पित रही है.

National sports Day सम्मान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम
सम्मान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम हैं
क्रिकेट -आदित्य सिन्हा, अनिरुद्ध डे, उत्कर्ष उद्यम, मोहम्मद कैफ, प्रियांशु सिंह, शिवानी, गंगा कुमारी, नैंसी कुमारी, लवली राज आयान राज, प्रेम, शिवम, सम्राट, ऋषित रत्न, विशाल कुमार.
फुटबॉल – समीर कुमार, अहमद इस्लाम, सोनी कुमारी
हॉकी – गोपी
बैडमिंटन – अमृतराज


वॉलीबॉल– प्रीति कुमारी
चैस- देवराज मरियम फातिमा स्वाति
सवाते – प्रियम
पारा गेम्स -अमित गौरव
ड्वार्फ गेम्स -अभ्युदय शरण
अंतरास्ट्रीय कोच – कुमार आदित्य



योगा – चाहत
साइकिलिंग – चंद्र ज्योति कुमारी
आईंनबॉल -अभिषेक भारती अंजली कुमारी
बास्केटबॉल – शुभम सुदीप्ति
खो-खो – आयुष, पूजा
टेबल टेनिस – निलांजला शर्मा आरना सावनी
एथलेटिक्स – कृतिका
कराटे – प्रियांशु भूषण.

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक पाहुजा, जिला महामंत्री सचिन कुमार, प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक अंकुर वर्मा, संयोजक मुजफ्फरपुर लोकसभा मुकेश चंद्रवंशी, प्रिंस शॉक्स के प्रोपराइटर प्रभात कुमार, जिला मंत्री नचिकेता पांडे, युवा मोर्चा प्रभारी टिंकू शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव सहित संदीप कुमार, अर्जुन देव आनंद राठौर, रितेश कुमार अन्य मौजूद थे.
#sportsday #bjp #muzaffarpur