National Targetball Championship बिहार टीम के गठन हेतु सलेक्शन ट्रायल में 283 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Advertisements

Muzaffarpur 9 August : मुजफ्फरपुर के तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, झपहा में 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 11वीं जूनियर National Targetball Championship एवं तृतीय मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार बालक एवं बालिका टीम के गठन हेतु एकदिवसीय सलेक्शन ट्रायल का आयोजन एलएस कॉलेज में किया गया।

National Targetball Championship

National Targetball Championship

इस सलेक्शन ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 283 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने इस बात की जानकारी दी।

National Targetball Championship
National Targetball Championship

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओ पी राय उपस्थित थे।

National Targetball Championship
National Targetball Championship

इसके साथ ही संयुक्त सचिव तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय मनीष कुमार, खेल निदेशक एलएस कॉलेज महेंद्र प्रसाद, चयन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर ओंकेश्वर, संयोजक रागिनी ठाकुर, और चयन समिति के सदस्य आकाश, अभिषेक अभिमन्यु, गौरव कुमार, अभिनव आनंद, प्रियांशु एवं शशांक भी मौजूद थे।

इस सलेक्शन ट्रायल का उद्देश्य आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए मजबूत और सक्षम टीम का चयन करना था, ताकि बिहार की टीम नेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top