SGFI National Wrestling धैर्य सिंघानिया राष्ट्रीय कुश्ती के लिए चयनित

Advertisements

Muzaffarpur 1 October : 2 से 7 अक्टूबर को विदिशा मध्य प्रदेश में आयोजित एस जी एफ आई नेशनल कुश्ती National Wrestling में शहर के धैर्य सिंघानिया का चयन हुआ है। दीपक सिनेमा रोड निवासी पिता अनिल सिंघानिया एवम माता तन्नू सिंघानिया के पुत्र धैर्य सिंघानिया छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर के अपना जगह बिहार टीम में सुनिश्चित किया है।

मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव एवम धैर्य के कोच दिलमोहन झा ने बताया की धैर्य का चयन अंडर 14 एस जी एफ आई नेशनल के लिए हुआ है। धैर्य सिंघानिया जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 के छात्र है। उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, प्राचार्य नीलम सिंह, जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार,सभी शिक्षक एवम कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी ने बढ़ाई दी।

#wrestling #Muzaffarpur #national

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top