Muzaffarpur 1 October : 2 से 7 अक्टूबर को विदिशा मध्य प्रदेश में आयोजित एस जी एफ आई नेशनल कुश्ती National Wrestling में शहर के धैर्य सिंघानिया का चयन हुआ है। दीपक सिनेमा रोड निवासी पिता अनिल सिंघानिया एवम माता तन्नू सिंघानिया के पुत्र धैर्य सिंघानिया छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर के अपना जगह बिहार टीम में सुनिश्चित किया है।
Zila Daksh Sports Meet हर जिले में अक्टूबर महीने में https://t.co/DptfxXtiej #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 30, 2023
मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव एवम धैर्य के कोच दिलमोहन झा ने बताया की धैर्य का चयन अंडर 14 एस जी एफ आई नेशनल के लिए हुआ है। धैर्य सिंघानिया जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 के छात्र है। उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, प्राचार्य नीलम सिंह, जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार,सभी शिक्षक एवम कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी ने बढ़ाई दी।
#wrestling #Muzaffarpur #national