Nitishwar College में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने किया ध्वजारोहण

Advertisements

Muzaffarpur 16 August : दिनांक 15.08.2025, शूक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रो० डा० प्रमोद कुमार, प्राचार्य, Nitishwar College Muzaffarpur की नेतृत्व में हर्षोंल्लाश के साथ महाविधालय परिसर में ध्वाजारोहन‌ किया गया।

Nitishwar College में स्वतंत्रता दिवस

प्राचार्य महोदय ने Nitishwar College के सभी सेवानिवृत प्राचार्यो,‌ शिक्षकों कर्मचारियों एवं‌ छात्र-छात्राओं का इस अवसर पर स्वागत करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई‌ दी एवं आजादी के संघर्षों एवं‌ भारत माता के बीर सपुतों के बलिदान को याद करते हुए नमन किया।डा० रवि रंजन के नेतृत्व में महाविधालय के एन० सी० सी० के कैडेटों ने राष्टीय ध्वज को सलामी दी। प्राचार्य महोदय ने बताया कि देशभक्ति केवल तिरंगा लहराने या राष्ट्रगान गाने तक सीमित नहीं है।

Nitishwar College Muzaffarpur

यह तो हर दिन अपने देश के लिए कुछ सकारात्मक करने की प्रेरणा है। जब हम अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाते हैं, देश के संसाधनों का सम्मान करते हैं और परिवार में, समाज में सद्भाव बनाए रखते हैं, तभी सच्ची देशभक्ति प्रकट होती है। यह भावना हमें त्याग, सेवा और एकता की राह पर ले जाती है। देश के लिए प्रेम तब सार्थक होता है जब वह कर्म में उतरकर देश को आगे बढ़ाने का माध्यम बन जाए।प्राचार्य महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से चल रहे वर्गो मे न्युनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति हेतु भी प्रेरित किया और सभी छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो० डा० नरेंद्र नारायण सिंह, प्रो० डा० अबुजर कमालुदीन, प्रो० डा० आनंद स्वरूप सिंह, डा० अभय कुमार सिंह, डा० रंजना सिंह‌ ,‌ प्रो० डा० निखिल रंजन प्रकाश, डा० रवि रंजन,इंद्राणी राय, अमरजीत सिंह, नीतु सिंह, बेबी कुमारी, शशि कुमार पासवान, डा० कामरान गणी, डा० हुसैन‌ दिलशी, विभागाध्यक्षा डा० किरण कुमारी ठाकुर, डा० सारिका‌ कुमारी, रविंद्र कुमार डा० जयश्री सिंह, डा० पुजा गुप्ता, श्री अभय कुमार, श्री प्रशांत कुमार, श्री दीपक कुमार, श्री यदुवंश सिंह सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विधार्थी एवं राष्टीय सेवा योजना के स्वंयसेवक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top