R.D.S. College NSS 5th Day संचार कौशल जीवन का अभिन्न अंग :-सौरभ राज

Advertisements

Muzaffarpur 12 August : R.D.S. College NSS आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा चलाए जा रहे हैं स्पेशल कैंप के पांचवें दिन “संचार कौशल”विषय पर आयोजित परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में मनोविज्ञान विभाग के डॉ सौरभ राज ने कहा कि युवाओं को संचार कौशल में दक्ष होना आवश्यक है। संचार कौशल युवाओं में व्यक्तित्व विकास के अनेक अवसर पैदा करता है। इसके साथ ही छात्रों को नए युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करता है। संचार कौशल निर्माण इसी दिशा में जुड़ी वह प्रेरक इकाई है जिससे हर संस्था अपने सेवा योग्य अभ्यर्थी से अपेक्षा करती है। संचार कौशल उद्योग जगत एवं समाज में एक अभिन्न भूमिका निभाता है, वहीं व्यक्ति विशेष में आत्मविश्वास भी पैदा करता है।

R.D.S. College NSS


एनएसएस कार्यक्रम संयोजिका डॉ पयोली ने विषय प्रवेश कराते हुए संचार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि मुख्य वक्ता द्वारा संचार कौशल पर दिए गए वक्तव्य से युवाओं को काफी लाभ मिला है।

rds college nss
R.D.S. College NSS


प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में संचार प्रक्रिया का बहुत ही महत्व है। डॉ सौरभ द्वारा दिए गए व्याख्यान से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने मुख्य वक्ता के प्रति आभार प्रकट किया। उपस्थित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में आलोक, अनमोल, आकाश, कृष्णा, रत्ना, गुंजा, आरती, अंजलि, आरती, सतीश, सुल्तान अली, सतीश, हर्षित राणा, आंचल, चंद्र विवेक, आदि मौजूद थे।
मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू कुमारी, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ ऋतुराज वर्मा, श्री पंकज भूषण, अशोक कुमार, मनीष कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

#nss #rdscollege #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top