December 2, 2024
RDS College Muzaffarpur

RDS College Muzaffarpur

Advertisements

Muzaffarpur 16 September: RDS College Muzaffarpur आरडीएस कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि 18 तारीख को इंटरनल असेसमेंट में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।


प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने सभी विभागों को इस संदर्भ में स्पष्ट निर्देश जारी किया है।


रामदयालु सिंह महाविद्यालय में सत्र 2023-27, चार वर्षीय अंडरग्रैजुएट कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं के एमजेसी-1(ऑनर्स पेपर) का इंटरनल असेसमेंट 18.09.23 को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, फिलासफी, संस्कृत, उर्दू, बॉटनी, केमिस्ट्री, मैथ, फिजिक्स, ज्योग्राफी एवं इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, कॉमर्स एवं जूलॉजी की परीक्षा होगी।

RDS College Muzaffarpur
Symbolic Image RDS College Muzaffarpur


प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 12:00 बजे से 1:30 बजे तक होगी।


परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि 18 तारीख को इंटरनल असेसमेंट में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं का दुबारा परीक्षा नहीं ली जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

#rdscollege #Muzaffarpur #news

Leave a Reply

Your email address will not be published.