Muzaffarpur 12 August : Red Ribbon Festival 2023 लंगट सिंह कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा आयोजित रेड रिबन फेस्ट-2023 में भाग लिया। जिसमे 5km मैराथन, रीलस् मेकिंग और नुकड़ नाटक से समाज मे ऐअड्स के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उदेश था।

Youth Icon of Tirhut 2023 Dr payoli https://t.co/KGEziS1UOt #youthicon
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 12, 2023
टीम को पहले कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश रॉय और प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ऋतुराज कुमार कि अध्यक्षता में कॉलेज लेवल पर चयनित किया गया। जिसमे 25 वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया उनमे से 10 का चयन हुआ। अंबिका प्रसाद तीसरे स्थान पर और तनु कुमारी ने पांचवा स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगता मे अपना नाम सुनिश्चित किया। हर्ष कुमार, अभय कुमार, अमन कुमार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अंडर-10 में बाजी मारी।
#redribbon #Lscollege #muzaffarpur