December 2, 2024
FlMhdBRagAEzu19
Advertisements

Dehradun 30 October :

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की आ रहे थे जब उनके कार हादसा हो गया. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्म्दपुरझाल के पास उसकी कार में आग लग गई. घर में ऋषभ पंत अकेले थे और गाड़ी खुद चला रहे थे.उनकी गाड़ी रेलिंग से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हो गई उन्हें काफी चोट आई हैं.

Tweeter Image
Tweeter Image

स्थानीय लोग उनकी मदद करने के बजाय उनके पैसों भरे बैग को लेकर भी भाग गए. ऋषभ पंत की कार रेलिंग से टकरा गई थी और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए कार पलटने के बाद आग के गोले में तब्दील हो गई. ऋषभ पंत को सिर में गंभीर चोटें लगी है अस्पताल में उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है देहरादून में उनकी m.r.i. भी की गई है.


ऋषभ पंत की कार जलकर राख हो चुकी है. पहले उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले गया ले जाया गया उसके बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क हादसे में ऋषभ पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूट गया है कार चलाते समय उन्हें झपकी आने के कारण यह हादसा हो गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में खोज खबर ली और उन्हें यथासंभव सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए.

#rishabhpant #Pantaccident #cricket

Leave a Reply

Your email address will not be published.