Samastipur 29 February : Samastipur Crime News में Samstipur के मोहनपुर रोड में स्थित रिलायंस ज्वेलरी में बुधवार २8 फरवरी की शाम 2 करोड़ के आभूषणों की लूट हुई.
Samastipur Crime News ग्राहक के भी 6 लाख लूट लिए
2 करोड़ के आभूषण और नकदी भी डकैत लेकर चलते बने. समस्तीपुर के मोहनपुर में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी अंदर घुसते हैं और सभी कर्मचारियों को एक किनारे कर बंधक बनाते हैं और एक-एक कर काउंटर से सोने के गहने और नगरी निकाल कर भाग निकलने में सफल हो जाते हैं.
अपराधियों ने जेवर खरीदने आये अधिवक्ता सुधाकर राय से भी 6 लाख लूट लिए. एक अधिवक्ता भी खरीदारी कर रहे थे उन्हें बीएस पेमेंट करना बाकि इसी बीच लूट की वारदात हुई.उनके 6 लाख और करोड़ो के घने भी लुटे गए. उन्होंने ने बताया की उनसब को गनपॉइंट पर कब्जे में कर लिया गया. उन्होंने यह भी बताया भी अंदर 6-7 अपराधी बाहर भी और रहे होंगे.यह भी बताया की सभी पॉकेट सर्च कर कीमती सामान निकल लिया गया और मोबाइल सब फेंक दिया इधर उधर.भागने के क्रम में एक पिस्टल भी छोड़ गए दुकान में.

#Bihar #Samastipur अपराधियों ने जेवर खरीदने आये अधिवक्ता सुधाकर राय से छःलाख रूपये नकदी भी #लूट ली। #Bankrobbery pic.twitter.com/SCun9hlFiG
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) February 29, 2024
प्रत्येक दिन की तरह रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में 7:30 बजे शोरूम को बंद करने की तैयारी चल रही थी इसी बीच अपराध रिलायंस ज्वेलरी में प्रवेश करते हैं आपने देखा होगा इस तरह की दुकानों को आधा शटर गिरा दिया जाता है या बैंकों के शटर आधे गिरा दिए जाते हैं जिससे अंदर क्या हो रहा है इसका पता बिल्कुल नहीं चलता है. यहां भी इसी तरह की घटना हुई. आधा बंद शटर के अंदर लूट की वारदात हुई.
Muzaffarpur Crime News पीएनबी बैंक डकैती के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 4 हिरासत में https://t.co/Pw5JgXDsyp #cirmenews #Muzaffarpur pic.twitter.com/PZ7Yy0qsmu
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 25, 2024
समस्तीपुर एएसपी संजय पांडे का अनुमान है कि अपराधियों ने लगभग डेढ़ करोड़ के आभूषण और नगद लुटे गए हैं.पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है अपराधियों को पकड़ने के लिए गहन छापेमारी चल रही है.
#samastipur #crimenews