Shyam Nandan Sahay College में 7 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur 12 July : Shyam Nandan Sahay College में आयोजित 7 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, क्रिकेट सहित कई खेलों का आयोजन महिला एवं पुरुष वर्ग में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Shyam Nandan Sahay College

Shyam Nandan Sahay College
Shyam Nandan Sahay College

Shyam Nandan Sahay College में सात दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक (दौड़, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो) और क्रिकेट जैसे खेलों में महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

Shyam Nandan Sahay College
Shyam Nandan Sahay College
Shyam Nandan Sahay College

क्रिकेट का मुकाबला ईटीसी ग्राउंड में आयोजित किया गया, जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। एथलेटिक्स की सभी स्पर्धाएँ भी ईटीसी ग्राउंड में ही सफलतापूर्वक संपन्न की गईं।

समारोह के दौरान Shyam Nandan Sahay College के प्राचार्य डॉ० सुबोध कुमार सिन्हा, पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि श्री हरिनाम दास, वर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मुसुदल हक, डॉ० अमिता रंजन, श्री राजीव कुमार, दैनिक प्रभारी श्री डी० के० सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री बिंदु शेखर सिंह, श्री तरुण कुमार, श्री अजय कुमार, डॉ० सलोनी भारती, डॉ० जया भारती, कुमारी कल्पना, डॉ० रेणु, डॉ० प्रीती सिन्हा, डॉ० संगीता, प्रो० रंजना श्रीवास्तव, प्रो० अर्चना सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय के शारीरिक निदेशक श्री सन्नी कुमार श्रीवास्तव ने अत्यंत कुशलता से किया।

प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में खेल भावना और अनुशासन का समावेश देखने को मिला। आयोजन की सफलता के लिए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को सराहना मिली।

You may also like to read..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top