Muzaffarpur 4 May : आज दिनांक 3 मई 2025 को Shyam Nandan Sahay College,Muzaffarpur में 17 अनुदान प्राप्त स्थायी सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुबोध कुमार सिन्हा ने की।
Shyam Nandan Sahay College,Muzaffarpur



Shyam Nandan Sahay College,Muzaffarpur बैठक में सभी प्राचार्यों ने एक स्वर में अनुदान संबंधी भेदभाव (अनुदान के शिवलिंग) को समाप्त करने हेतु लंबी लड़ाई लड़ने और इसके लिए विधि परामर्श लेने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा दिए गए उस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया गया जिसमें निजी एफिलिएटेड महाविद्यालयों के शिक्षकों को वेतन एवं पेंशन की सरकारी सुविधा दिए जाने का आदेश दिया गया है। इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे शिक्षक हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि बिना विलंब के इस दिशा में ठोस और विधिसम्मत कार्रवाई हेतु विधि विशेषज्ञों से परामर्श लिया जाएगा।

बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख प्राचार्य एवं प्रतिनिधियों में डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. नीलू सिंह, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. परमात्मा पांडे, डॉ. जगन्नाथ बनर्जी, डॉ. वासुदेव भगत, डॉ. आर. एन. ठाकुर (प्राचार्य प्रतिनिधि), डॉ. मनोज कुमार सिंह (प्राचार्य प्रतिनिधि), डॉ. विजय कुमार (प्राचार्य प्रतिनिधि), डॉ. शैलेन्द्र चौधरी, डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. रितेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार, और डॉ. नीरज कुमार उपस्थित रहे।
Shyam Nandan Sahay College,Muzaffarpur के शिक्षक एवं कर्मियों में सनी श्रीवास्तव, मोहम्मद राजा अली, जगन्नाथ शाह, त्रिपुरारी सिंह, शुभ नारायण शर्मा, और मुन्नीलाल शाह सहित सभी ने बैठक को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
बैठक का संचालन डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हरिनारायण ने किया।
You may also like to read