SKJ Law College में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती समारोह मनाई गई

Advertisements

Muzaffarpur 9 June : आज दिनांक 9 जून 2025 को SKJ Law College मुजफ्फरपुर के सेमिनार हॉल में सुबह 10:30 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री, महाविद्यालय के संस्थापक सचिव व पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती समारोह मनाई गई. जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री निर्मला देवी महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एस के मिश्रा, सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा, आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर की प्राचार्या डॉक्टर अनीता सिंह, आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर की प्राचार्या डॉक्टर ममता रानी, एमपीएस साइंस कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉक्टर डॉ नलिन विलोचन, सिंडिकेट सदस्य व डीबीए मुजफ्फरपुर के महासचिव श्री सच्चिदानंद प्रसाद सिंह, सिंडिकेट सदस्य डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पूर्व सिंडिकेट सदस्य डॉक्टर हरेंद्र कुमार, महाविद्यालय के निदेशक श्री जयंत कुमार, प्राचार्य डॉक्टर के के एन तिवारी आदि सम्मिलित रहे.

SKJ Law College में महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती समारोह

SKJ Law College में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती

इसके पूर्व SKJ Law College परिसर में स्थित स्वर्गीय एल पी शाही की प्रतिमा पर सभी विशिष्ट अतिथियों, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

SKJ Law College


इसके पूर्व महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें आम आंवला जैसे फलदार वृक्षों एवं गुलमोहर अमलतास जैसे छायादार वृक्षों का रोपण किया गया.

SKJ Law College में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती

इस कार्यक्रम में SKJ Law College के अध्यक्ष श्री एस के मिश्रा ने स्वर्गीय एल पी शाही के जीवनी एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विशेषकर तकनीकी, विधि शिक्षा के विकास हेतु निरंतर प्रयास किया. सही अर्थों में वे राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि एक प्रशासक व शिक्षाविद थे. महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि स्वर्गीय शाही सच्चे अर्थों में पुस्तक प्रेमी थे. दूसरों को भी पुस्तक को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे. वह सभी विषयों की जानकारी रखते थे.

SKJ Law College में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती

मुख्य अतिथि पद्मश्री निर्मला देवी को महाविद्यालय परिवार द्वारा उनके अमूल्य योगदान पर सम्मानित किया गया साथ ही आगंतुक अतिथियों को भी शाल एवं पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पद्मश्री निर्मला देवी ने कहा कि स्वर्गीय शाहीजी का बिहार में शिक्षण संस्थानों की स्थापना एवं विकास में अमूल्य योगदान रहा.

SKJ Law College

आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर ममता रानी ने स्वर्गीय शाही को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय शाही एक प्रखर शिक्षाविद थे. उन्होंने विद्यार्थियों की आवश्यकताओं और समस्याओं के निदान के लिए अनेकों शिक्षण संस्थानों की स्थापना की.

SKJ Law College
SKJ Law College

आरडीएस कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर अनीता सिंह ने अपने संबोधन ने कहा कि स्वर्गीय शाही जी को देश एवं राज्य की विकास में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. वह सच्चे अर्थों में ज्ञान के सागर थे.

SKJ Law College में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती

विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ टुनटुन जी ने कहा कि स्वर्गीय शाहीजी अपने राजनीतिक जीवन में देश एवं बिहार के शासन में मंत्री बने और समाज के विकास में अमूल्य योगदान दिया. विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडिकेट सदस्य डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वर्गीय शाही जी उनके प्रेरणा स्रोत थे. बिहार में नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय और तकनीकी महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालय आदि की स्थापना, उनके सतत प्रयास से ही सफल हुआ.

SKJ Law College में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती

SKJ Law College के निदेशक श्री जयंत कुमार ने कहा कि स्वर्गीय शाही अपने विद्यार्थी जीवन काल से ही देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेना और समाज में लोगों के विकास के लिए समर्पण भाव से कार्य करना उनकी दिनचर्या थी, जो वह अपने अंतिम समय तक निर्वहन करते रहे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के के एन तिवारी ने कहा कि आज की पूरी के युवाओं को उनके विचार एवं जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए इसके अलावा अन्य वक्ताओं में जिला कांग्रेस मुजफ्फरपुर अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार मुकुल, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह, सिंडिकेट सदस्य व डीबीए मुजफ्फरपुर के महासचिव श्री सच्चिदानंद प्रसाद सिंह आदि.

SKJ Law College में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती
SKJ Law College में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय एल पी शाही जयंती
SKJ Law College
SKJ Law College

इस कार्यक्रम समारोह में उपस्थित सदस्यों में SKJ Law College के उपप्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद, एल पी शाही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार, प्रोफेसर रत्नेश कुमार, डॉक्टर एस पी चौधरी, डॉक्टर सतीश कुमार, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, प्रोफेसर आर ए सहाय, डॉक्टर अर्चना अनुपम, डॉक्टर सीमा कुमारी, डॉ उज्जवल कुमार, श्री प्रेमभूषण कुमार, श्री प्रकाश भारद्वाज, श्री अशोक सिंह, श्री बिट्टू कुमार सहित सभी शिक्षक कर्मचारी छात्र-छात्र एवं स्वर्गीय शाही से जुड़े गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

इस समारोह का संचालन महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर रत्नेश कुमार ने किया.

You may also like to read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top