Muzaffarpur 28 July :Smart Meter Protest स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरे जनप्रतिनिधि, स्मार्ट मीटर नही लगाने का हुआ निर्णय, 3 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय, 21सदस्यीय कमिटी का गठन हुआ. गुरुवार को मुशहरी प्रखंड मुख्यालय के निकट अंबेडकर भवन में विद्युत उपभोक्ता के यहां स्मार्ट मीटर नही लगाने के सवाल पर मुशहरी प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनवार अहमद ने किया .
Muzaffarpur Smart Meter Protest मुजफ्फरपुर में बिजली बिभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में मुजफ्फरपुर बंद रहा असरदार – GoltooNews https://t.co/TJlGKMtmp4 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 12, 2023
बैठक में उपस्थित तमाम लोगों ने स्मार्ट मीटर का मुशहरी के गांव में लगाने का विरोध करने का निर्णय लिया. फिर 21 सदस्यीय बिजली उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया.सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर हजारों उपभोक्ता की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया जायेगा एवं बिहार सरकार से मांग की जाएगी कि तत्काल स्मार्ट मीटर लगाना बन्द किया जाए. जब तक स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी ठीक नही होगी तब तक विरोध जारी रहेगा.शहर में स्मार्ट मीटर लगा उसके बाद लोग परेशान है.हजारों का बिजली बिल आ रहा है.रिचार्ज के बाद पैसा खत्म हो जा रहा है.मीटर काफी स्पीड में चल रहा है.
बैठक के पश्चात बिजली कार्यालय मुसहरी पर प्रदर्शन कर कनीय अभियंता विशाल कुमार को सूचित कर दिया गया की वे अपने उच्चाधिकारी को बोल दे की मुसहरी की ग्रामीण जनता स्मार्ट मीटर नही लगवाएगी.साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार से मिलकर इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया.
बैठक में उपस्थित रहने वाले लोगो में भाकपा माले के जिला सचिव सह मुखिया उदय चौधरी, शत्रुघ्न सहनी, लाल बाबू महतो , सीपीआई के जिला सचिव रामकिशोर झा ,पूर्व मुखिया चंद्रकेश बैठा, कुमोद सिंह, ओमप्रकाश सिंह माले नेता, मुखिया अरविंद कुमार उर्फ विजय सिंह,तरुण पासवान,सुमंत झा, भूषण ठाकुर, परशुराम पाठक, दिनेश राय, राज किशोर राम, नंदलाल राय, दिनेश भगत, दिनेश मिश्रा, विमलेश मिश्रा, लालबाबू ठाकुर, उदय ठाकुर, विमलेश मिश्र, अब्दुल कलाम, राजू कुमार , मनोज कुशवाहा, राजेंद्र महतो, दिनेश राय, आनंद कुमार आदि शामिल थे.
#Muzaffarpur #news #smartmeter