Vaishali 16 January: दिनांक 21 व 22 जनवरी को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली South Asian Savate (Frenchboxing) Championship-2024 साउथ ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैम्पियनशिप -2024 के लिए राज्य सवात् संघ, बिहार के वैशाली जिले से दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया।
बिहार के 14 खिलाडियों का चयन भारतीय टीम में साऊथ एशियाई फ्रेंचबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया जिसमे दो वैशाली जिले से हैं.
South Asian Savate स्वीटी कुमारी & रोहित कुमार प्रजापति
सैदपुर रजौली गांव महुआ रोड की भूषण राय की सुपुत्री स्वीटी कुमारी को बालिका वर्ग, अंडर 17, -56 किग्रा० भार मे असौत एवं कॉम्बैट फाइट व कटारू चकमहम्मद गांव, गोरौल वैशाली के नरेश पंडित के सुपुत्र, रोहित कुमार प्रजापति को पुरूष वर्ग, -70 किग्रा असौत फाइट के लिए चयन किया गया। साथ ही इनके कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सवात् संघ के द्वारा भारतीय टीम के कोच नियूक्त किया गया।

South Asian Savate Chandigarh
यह प्रतियोगिता श्रीलंका में आयोजित होने वाली थी लेकिन वहां का आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी भारत को मिला।
Bihar University Inter College लंगट सिंह कॉलेज विजेता https://t.co/4U0RpoBszc #Muzaffarpur #cricket #goltoo pic.twitter.com/clIRxwSMea
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 15, 2024
इस प्रतियोगिता के लिए चयन होना बहुत ही गर्व की बात हैं दोनों ही खिलाड़ी बहुत ही साधारण परिवार से आते है स्वीटी के पिता जी भूषण कुमार राय पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं वहीं रोहित के माता- पिता मिट्टी के बरतन बनाने का कार्य करती है। दोनों खिलाड़ियों का चयन होने पर राज्य सवात् संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह, उपाध्यक्ष, सुनील कुमार व कोषाध्यक्ष सिल्पी सोनम समेत सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं.
#frenchboxing #savate