Sr. National Target Ball Championship के फाइनल में बिहार महिला टीम

Advertisements

Mathura 17 October : बिहार महिला टीम सीनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप के फाइनल में.

14 से 18 अक्टूबर तक मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित 9वी सीनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में बिहार महिला टीम सेमीफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 7–2 से हराकर फाइनल में प्रवेश की। इससे पहले हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार महिला टीम ने केरला को 65 से हराया था। टारगेट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव दिल मोहन झा ने बताया कि फाइनल मुकाबला हरियाणा के साथ होगा।

बिहार महिला टीम सीनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप के फाइनल में.

वही बिहार पुरुष टीम तीसरे स्थान के लिए तमिलनाडु से भिड़ेगी। टारगेट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया चिट्ठी मथुरा में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बिहार महिला टीम के कोच रागिनी ठाकुर, पुरुष कोच गौरव कुमार एवम टीम मैनेजर तरुण झा ने हर्ष व्यक्त की।

#targetball #biharteam #nationaltargetball

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top