Mathura 17 October : बिहार महिला टीम सीनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप के फाइनल में.
14 से 18 अक्टूबर तक मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित 9वी सीनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में बिहार महिला टीम सेमीफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 7–2 से हराकर फाइनल में प्रवेश की। इससे पहले हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार महिला टीम ने केरला को 65 से हराया था। टारगेट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव दिल मोहन झा ने बताया कि फाइनल मुकाबला हरियाणा के साथ होगा।

4th National Aainball Championship First Day Matcheshttps://t.co/HtepYQ7v9W#aainball
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 17, 2022
वही बिहार पुरुष टीम तीसरे स्थान के लिए तमिलनाडु से भिड़ेगी। टारगेट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया चिट्ठी मथुरा में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बिहार महिला टीम के कोच रागिनी ठाकुर, पुरुष कोच गौरव कुमार एवम टीम मैनेजर तरुण झा ने हर्ष व्यक्त की।
Bihar State Chess : पूर्णिया के कुमार गौरव और मुजफ्फरपुर के मरियम फातिमा विजेता – GoltooNews https://t.co/brYEGCp94s #chess #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 16, 2022
#targetball #biharteam #nationaltargetball