December 2, 2024
jharkhand
Advertisements

झारखंड की चार नक्सल प्रभावित जिलों की बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगी फिर अपनी ही कंपनियों में नौकरी भी.

Ranchi 27 September: टाटा कंपनी ने झारखंड की चार नक्सल प्रभावित जिलों की बेटियों को नौकरी दी है. नौकरियां सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम और खूंटी जिलों के 1984 आदिवासी बेटियों को टाटा कंपनी अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगी. टाटा कंपनी की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड होसुर तमिलनाडु ने इन झारखंड की बेटियों को तकनीकी शिक्षा देगी और फिर अपनी ही कंपनियों में नौकरी भी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एक विशेष ट्रेन को होसुर के लिए रवाना करेंगे हरी झंडी दिखाकर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर जनजातीय कार्य मंत्रालय और टाटा इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने साझा कार्यक्रम चलाया था जिसमें 2600 लड़कियों में से 1984 झारखंड की बेटियों का एक चयन हुआ था. सरायकेला-खरसावां की 152, खूंटी की 428, सिमडेगा की 891 और चाईबासा की 513 बेटियों को आगे पढ़ने के लिए चयनित किया गया .

सभी लड़कियां पहले 1 साल टाटा कंपनी में काम करेंगे फिर से बीएससी की डिग्री करेंगी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से.टाटा इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड आगे भी इस तरह की योजनाएं लाते रहेगी. झारखंड की बेटियों को पहले साल इंटर्नशिप के रूप में 15000 फिर बीएससी की डिग्री और आगे हजारों पर इंटर्नशिप के रूप में अंग्रेजी और तकनिकी शिक्षा दी जायगी.

#jharkhandnews #jharkhandnaxali #tatacompany

Leave a Reply

Your email address will not be published.