Teacher’s Day रामेश्वर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया

Advertisements

Muzaffarpur 6 September : दिनांक 05 सितंबर को रामेश्वर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग की ओर से Teacher’s Day शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बी एन मंडल विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर रिपुसुदन प्रसाद श्रीवास्तव ने शिक्षा, शिक्षक और छात्र विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, शिक्षक और छात्रों में अन्योन्याश्रय सम्बंध है। एक योग्य शिक्षक ही योग्य पीढ़ी तैयार कर सकता है। प्रो. श्रीवास्तव ने विस्तार से राधाकृष्णन के दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पूर्व राष्ट्रपति एक शिक्षक थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य मनुष्य को मनुष्य बनाना है। मननशील गुण ही मनुष्य शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि प्रो श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह शाल एवं गुमला युक्त पौंधा भेंट कर उन्हे सम्मानित किया ।उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि रिपुसुदन बाबू जैसा महान विभूति मुज़फ्फरपुर की धरती पर है ।

Teacher’s Day रामेश्वर महाविद्यालय में

मंच संचालन हिन्दी के सहायक प्राध्यापक डॉ उपेन्द्र प्रसाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो .कुमारी आशा ने किया। संगोष्ठी को प्रो रजनी रंजन, प्रो. उमेश प्रसाद सिंह, प्रो. व्यास नन्दन शास्त्री ने भी सम्बोधित किया। स्वागत गान कृति राज और आरती कुमारी ने किया। अन्त में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को आशीर्वाद स्वरूप मुख्य अतिथि प्रो. श्रीवास्तव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

Teacher's Day रामेश्वर महाविद्यालय में
Teacher’s Day रामेश्वर महाविद्यालय में

इसके पूर्व रामेश्वर बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि प्रो. श्रीवास्तव ने उन्हें नमन किया ।उन्होने कहा कि यह संयोग ही है कि राधाकृष्णन और रामेश्वर बाबू दोनो सविधान सभा के सदस्य रहे।


इस अवसर पर डॉ शारदानंद सहनी, डॉ धीरज कुमार, डॉ महजबीन प्रवीण, डॉ वसीम, डॉ अभिनय कुमार, डॉ महेश्वर सिंह, डॉ साकेत, डॉ अनुपम, डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ सुमित्रा, डॉ बादल, डॉ राजबली प्रशांत सिंह सहित शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ संगीता डॉ स्मृति डॉ पी एन शर्मा डॉ मीरा कुमारी भीं उपस्थित हुए।

#teahcersday #news #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top