Muzaffarpur 30 December :
जफ्फरपुर अंडर – 19 जिला क्रिकेट लीग में आरव क्रिकेट एकेडमी की जीत।
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर -19 क्रिकेट लीग में आज खेले गए मैच में पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर 8 विकेट खोकर में 132 रन बनाए जिसमें आशुतोष ने 29 रन, अभिषेक कुमार ने 19 रन, विनय कुमार ने 12 रन ,एवं अंकित ने 7 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
आरव क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुष राज ,प्रत्यय अमृत, एवं मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए वही परमवीर ने एक विकेट हासिल की। जवाब में खेलने उतरी आरव क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवरों में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें अनिरुद्ध ने नवाद 37 रन
आयुष राज ने नाबाद 39 रन बनाए।
Muzaffarpur Nagar Nigam : मेयर में श्रीमती निर्मला साहू की जीत, उपमेयर में मोनालिसा की जीत – GoltooNews https://t.co/3In77jnFUw #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 30, 2022
पैरामाउंट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदर्श ने 2 विकेट एवं आयुष राज निखिल ने एक विकेट हासिल की।
आज के मैन ऑफ द मैच आरव क्रिकेट एकेडमी के आयुष राज को दिया गया।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट – GoltooNews https://t.co/bqfedl2vqM #pant #RishabhPantAccident
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 30, 2022
आज के मैच के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त एंपायर सनी वर्मा एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर मनोज कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में आदित्य गौरव थे।
#Muzaffarpur #Cricket