34th Taekwondo Champioship in Muzaffarpurt

Advertisements

जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन अचीवर्स ताइक्वांडो अकैडमी के तत्वावधान मे हुआ तरफ से किया गया.

Muzaffarpur 12 September : मुजफ्फरपुर में 34th जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन अचीवर्स ताइक्वांडो अकैडमी के तत्वावधान मे हुआ.तरफ से किया गया.अचीवर्स ताइक्वांडो अकैडमी को बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा संबंधता प्राप्त है.

34th Taekwondo Champioship in Muzaffarpur


कई स्कूलों कई विद्यालय के बच्चों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया. ताइक्वांडो अकैडमी के अध्यक्ष विक्की कुमार शर्मा ने बताया आयोजन का उद्देश्य खेल के प्रति रुचि विकसित करना है. उन्होंने कहा कि ही ताइक्वांडो एक खेल ही नहीं एक कला है आर्ट है. कला में जीवन है और जीवन का हिस्सा बनाएं.

इस अवसर पर प्रशिक्षक का निशांत राज विकी हैदर, अभय और संजय ने अपने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया . मुजफ्फरपुर जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन पुरानी मोतिहारी रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित किया गया था.

#taekwondo #bihartaekwondo #muzaffarpursports #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top