47th Bihar Jr Swimming : पटना के स्विमरों का जलवा, कात्यायनी व मितुल बने चैंपियन

Advertisements

Muzaffarpur 20 July : 47th Bihar Jr Swimming में पटना के स्विमरों ने किया शानदार प्रदर्शन। कात्यायनी और मितुल बने अपने वर्ग के चैम्पियन। एक दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मंत्री केदार गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने किया।

47th Bihar Jr Swimming : पटना के स्विमरों का जलवा

रविवार को अखाड़ाघाट रोड स्थित एफसीआई स्विमफिट स्विमिंग पूल में आयोजित रूक्मिणी देवी 47वीं बिहार जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप में राज्यभर के प्रतिभागी स्विमरों ने दमदार प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग ग्रुप-ए में पटना की कात्यायनी सिंह ने 25 अंकों के साथ चैम्पियन का खिताब जीता, वहीं ग्रुप-बी में पटना की प्रियांशी प्रियम 20 अंकों के साथ रनरअप रहीं।

47th Bihar Jr Swimming : पटना के स्विमरों का जलवा

बालक वर्ग में ग्रुप-1 में पटना के मितुल कुमार 26 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे, जबकि ग्रुप-बी में समस्तीपुर के आदर्श सहनी ने दूसरा स्थान हासिल किया।

47th Bihar Jr Swimming : पटना के स्विमरों का जलवा

इस एक दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, आईजी जितेन्द्र सिंह राणा, डीआईजी चंदन कुशवाहा एवं सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव राम विलास पांडेय ने की।
मुख्य अतिथियों का स्वागत मुजफ्फरपुर जिला स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सचिव कुंदन राज और आभाष कुमार ने किया।

47th Bihar Jr Swimming : पटना के स्विमरों का जलवा
47th Bihar Jr Swimming : पटना के स्विमरों का जलवा

जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, पेफी के कुमार आदित्य समेत अन्य गणमान्यजनों ने विजेताओं को पदक, प्रमाणपत्र और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रमुख परिणाम सारांश:

  • 400 मीटर फ्री-स्टाइल (बालक):
    • ग्रुप-1: गोल्ड – सुदिप्त सुधांशु, सिल्वर – कृष, ब्रांज – मार्कण्डेय यादव
    • ग्रुप-2: गोल्ड – आयुष यादव, सिल्वर – रुद्र सिंह राणा, ब्रांज – शुभम कुमारी
  • 400 मीटर फ्री-स्टाइल (बालिका):
    • ग्रुप-1: गोल्ड – रुबी कुमारी, सिल्वर – श्रेयांशी नैंसी, ब्रांज – प्रीति कुमारी
    • ग्रुप-2: गोल्ड – निमिषा, सिल्वर – जे जैन, ब्रांज – अनुभूति चन्द्रा
  • 200 मीटर बेस्ट स्ट्रोक (बालक):
    • ग्रुप-1: गोल्ड – मनीष प्रसाद, सिल्वर – परमेश्वर सिंह
    • ग्रुप-2: गोल्ड – शुभम कुमार, सिल्वर – आर्यन आर्य, ब्रांज – अमन
  • 100 मीटर बटरफ्लाई (बालक):
    • ग्रुप-1: गोल्ड – सुदिप्त सुधांशु, सिल्वर – दिव्यांशु कुमार
    • ग्रुप-2: गोल्ड – आदर्श कुमार, सिल्वर – रुद्र राणा
  • 100 मीटर फ्री स्टाइल (बालक):
    • ग्रुप-1: गोल्ड – मिटूल कुमार, सिल्वर – सुशांत कुमार
  • 100 मीटर फ्री स्टाइल (बालिका):
    • ग्रुप-2: गोल्ड – कात्यायनी सिंह, सिल्वर – अम्बिका प्रसाद, ब्रांज – नैंसी

यह चैम्पियनशिप न केवल बिहार के युवा खिलाड़ियों को मंच देने का कार्य करती है, बल्कि राज्य के खेल कौशल को भी मजबूती देती है। इस बार पटना के खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह राज्य की तैराकी प्रतिभा के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।

Bihar Jr Swimming

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top