Patna 6 June: 5th Asian Savate championship के लिए भारतीय टीम के कोच बने शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव. ई० राहुल श्रीवास्तव इंडोनेशिया के लिए भारतीय टीम के कोच चयनित।
5th Asian Savate championship के लिए भारतीय टीम के कोच

इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली 5वीं ऐशियन सवात् चैंपियनशिप के लिए राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, को भारतीय टीम के कोच नियूक्त किया गया। यह कोच के रेश में सभी राज्यों से आगे चल रहे थे। इनके नेतृत्व में साउथ ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वीयो को धूल चटा कर 19 मेडल भारत के नाम किया था।

इस प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ी व बिहार समेत कई राज्यों के पदाधिकारी द्वारा भी इनका नाम चयन के लिए भेजा गया था। इसके बाद राष्ट्रीय सवात् संघ के द्वारा इंडोनेशिया के लिए राहुल श्रीवास्तव को टिकट दे दिया गया। इनका चयन होने से बिहार से भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ियों का उत्साह और भी बढ़ गया। उन्होंने बताया कि पूरे भारत से 8 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ हैं जिसमें की 4 खिलाड़ी सिर्फ बिहार सें ही है बाकी बंगाल, हिमाचल व हरयाणा तिनो राज्य को मिलाकर 4 खिलाड़ी भारतीय टीम में सामिल है।

Muzaffarpur Swimming Competition स्विम्फीट अकादमी में https://t.co/Hwt4Hr6D4l #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/R2fOhyyPnJ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 5, 2024
इसबार फिर भारतीय टीम अपने अद्भुत प्रदर्शन के दम पर भारतीय तिरंगा इंडोनेशिया में लहराऐगा।
इनके चयन होने पर राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह विंजरावत, सचिव परमजीत कौर, राज्य सवत् संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सुनिल कुमार, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम, सदस्य सुरज पंडित, नितेश कुमार, उपासना आनंद, प्रियंका सिंह, सूबेदार चंद्र प्रकाश समेत सभी खिलाड़ी व पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दिऐ।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।