जैसे-जैसे बाबा गरीब नाथ धाम नजदीक आते जा रहा था कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही थी और उनका उत्साह भी. रास्ते पर जगह जगह पर शिविर लगे थे और सेवा करने वालों की भक्ति देखने लायक थी.

Muzaffarpur 1 August : मुजफ्फरपुर में सावन की तीसरी सोमवारी पर जनसैलाब कांवरियों का उमड़ पड़ा. पहलेजा से लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर तक लाइन टूटने का नाम नहीं ले रहा था . जैसे-जैसे बाबा गरीब नाथ धाम नजदीक आते जा रहा था कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही थी और उनका उत्साह भी.













रास्ते पर जगह जगह पर शिविर लगे थे और सेवा करने वालों की भक्ति देखने लायक थी. तरह-तरह के कांवर लेकर पहुंच रहे थे जलाभिषेक के लिए बाबा गरीब नाथ धाम में. डाक बम को अलग से रास्ता दिया जार हा था और 12:00 बजे के बाद हरी सभा चौक से सीधा रास्ता उन्हें गरीब नाथ मंदिर का दिया जाता है. बाकी कावड़ियों को जिला स्कूल की तरफ बढ़ा दिया जाता है.
Amazing Devotee of Lord Shiva seen in Bihar Muzaffarpur #shorts #youtube… https://t.co/7NWCGsra6m via @YouTube pic.twitter.com/0io1FYkDbS
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 1, 2022



Muzaffarpur News : खबरा मुजफ्फरपुर में कार एक्सेसरीज दुकानदार का सिर फोड़ा और लूटपाट की – GoltooNews https://t.co/muqh8eYABG #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 31, 2022
कल से रुक-रुक कर हो रही बरसात से कांवरियों को राहत मिली. जलाभिषेक के लिए पहलेजा से बाबा धाम गरीब नाथ मंदिर तक दंड करते हुए कांवरिया पहुंचते हैं मन्नत पूरी होने के बाद दंड करते करते हुए मंदिर में जल चढ़ाते हैं.मंदिर तक का कष्ट दायक यात्रा को पूरी करते हैं. इससे यात्रा में 5 से 6 दिन में लग जाते हैं.


उस रास्ते से गुजरते वाले दंड करते हुए कावड़ियों के पैर छूते हैं दंड करते कांवरियों को भगवान का रूप माना जाता है इसलिए सभी शिव की आस्था को लेकर सभी नमन करते हैं.
#Bolbam2022 #sawanmela #Muzaffarpur #shrawnimmela