
Patna 8 November :
भारत में आखिरी चंद्रग्रहण देखा गया और भारत के कुछ शहरों में पूर्ण चंद्र ग्रहण का असर दिखा. विश्व के कई देशों में ब्लड मून देखा गया. लगभग 1 घंटे से थोड़ा ज्यादा समय तक रहा पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत में. भारत में शाम 4:23 से शुरू हुआ और 6:20 पर समाप्त हुआ.



1 घंटे और 56 मिनट ही भारत में देखा गया. चंद्र ग्रहण का असर भारत में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के राजधानी ईटानगर में देखा गया. इसके बाद कोलकाता और फिर बिहार के बाद भारत के अन्य हिस्सों में चंद्र देखा गया.

विश्व के कई हिस्सों में ब्लडमून यानी बिल्कुल लाल रंग का चंद्रग्रहण देखने को मिला. दुनिया के दूसरे हिस्से में दोपहर 2:39 से ही चंद्र ग्रहण देखने लगा था अमेरिका आस्ट्रेलिया चीन मैक्सिको जापान फिलीपींस आदि देशों में पूर्ण चंद्रग्रहण देखा गया साथ ही ब्लड मून.




अब यह कहा जा रहा है कि यह एक अद्भुत संयोग था चंद्र ग्रहण का. अब चंद्र ग्रहण 2040 में ही ऐसा संजोग देखने को मिलेगा. हमारे शहर मुजफ्फरपुर, बिहार में भी चंद्रग्रहण देखा गया जिसकी तस्वीरें आप सभी को दिखाने की कोशिश कर रहा हूं साथ ही यूट्यूब पर भी एक वीडियो है आप देख सकते हैं .लिंक दिया गया है.

#Bihar #lunareclipse #Muzaffarpur #solareclipse