Muzaffarpur 31 December :मुजफ्फरपुर जिले की स्थापना 1875 में हुई थी. मुजफ्फरपुर के पहले डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ब्रिटिश अफसर सीएफ बर्सले थे. लगभग डेढ़ सौ साल के बाद मुजफ्फरपुर प्रशासन पूरे उत्साह से अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस अवसर पर प्रशासन 1 जनवरी को 149 वां स्थापना दिवस को खूब धूमधाम से मनाने जा रही है.
B.R.A. Bihar University महिला बैडमिंटन की टीम पहली बार All India Inter Zonal University, Khelo India University Games क्वालीफाई कर इतिहास बनाया – GoltooNews https://t.co/aqsIxys3Yq #badminton #Muzaffarpur pic.twitter.com/aKtcU44gPP
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 31, 2022
मुजफ्फरपुर के वर्तमान जिला अधिकारी प्रणब कुमार 128 में जिलाधिकारी हैं और 148 सालों में 127 जिलाधिकारी रहे हैं. मुजफ्फरपुर के नामांकरण की बात हमेशा होती रहती है कि नाम कैसे पड़ा, कुछ लोग कहते हैं कि पुराना नाम पश्चिमी तिरहुत है और बाद में मुजफ्फरपुर मुख्यालय रहा. कहा यह भी जाता है कि अकबर के सेनापति मुजफ्फर अकबर के नाम पर मुजफ्फरपुर नाम पड़ा था.
कैमूर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया एसएसपी बनाया गया, व्यापक फेरबदल – GoltooNews https://t.co/KZIE3nXPMy #sspmuzaffarpur #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 31, 2022
मुजफ्फरपुर से अलग होकर सीतामढ़ी वैशाली और शिवहर जिला बने हैं. वैशाली 12 अक्टूबर 1972 को अलग होकर जिला बना सीतामढ़ी 11 दिसंबर 1972 को और शिवहर 6 अक्टूबर 1994 को.
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर समाहरणालय सज धज कर तैयार है.साथ ही ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे जिसमे जिलाधिकारी ,उप विकाश आयुक्त और कई नमी कलाकार शामिल होंगे. केक कटे जायँगे गणेश वंदना होगी और कई कार्यक्रम भी होने जा रहे हैं.आप सभी मुजफ्फरपुर वासियों को शुभकामनायें स्थापना दिवस और नववर्ष की.
#Muzaffarpur