Muzaffarpur 2 October: Gandhi Shastri Jayanti आज सोमवार 2 अक्टूबर को गाँधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती अवसर पर “U-16 गांधी-शास्त्री कप” का आयोजन किया गया। आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित “U-16 गांधी-शास्त्री कप” का भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री उत्पल रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया।
Gandhi Shastri Jayanti पर “U-16 गांधी-शास्त्री कप”
पहला मैच प्रोकिंग,मुजफ्फरपुर और शाइनिंग स्टार,पटना के बीच,लकड़ीढाही क्रिकेट मैदान में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोकिंग क्रिकेट अकादमी ने 20.01 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन ही बना पाए, जिसमें आदित्य साहू ने सर्वाधिक 24 रन और मयंक ने 12 रन बनाएं।

बोलिंग करते हुए शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना के आदर्श ने तीन विकेट, अंश और प्रतीक ने दो-दो विकेट लिए, जवाब में शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना ने तीन विकेट खोकर 94 रन की लक्ष्य 20 ओवर में ही प्राप्त कर लिए।
National Wrestling धैर्य सिंघानिया राष्ट्रीय कुश्ती के लिए https://t.co/pUTqpr676p #Muzaffarpur #goltoo #wrestling
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 1, 2023
इस टीम के सर्वाधिक स्कोरर रहे प्रतीक 33 रन यशराज 25 रन और आदर्श 13 रन, प्रोकिंग क्रिकेट अकादमी के अयान राज ने दो विकेट लिए।आह के मैच के मैन ऑफ द मैच प्रतीक को दिया गया, इसमे भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक नुन्दन सिंह,दिनेश पोद्दार, आयोजन सचिव सिद्धार्थ राणा,पटना के कोच मनीष सैनी और सारे खिलाड़ी मौजूद थे।
#cricket #Muzaffrpur #news