Lok Sabha Election in Bihar बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या ?

Advertisements

Patna 22 February : Lok Sabha Election in Bihar निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बिहार का दौरा करने के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारिया दी जो इस प्रकार हैं.

Lok Sabha Election in Bihar मतदाताओं की संख्या

बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है.
बिहार में कुल बूथों की संख्या 77392 है.
बिहार में औसत 987 मतदाताओं पर एक केंद्र होगा.

शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 11061 है.
ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 66331 होगी.
लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा 40 हजार मतदान केंद्रों पर की जायगी.
बिहार में पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ वहीँ बिहार में महिला मतदाताओं की संख्या 3.64 करोड़ है.
बिहार में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 2290 है वहीँ दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6.30 लाख है.
सर्विस वोटर मतदाताओं की संख्या 1.68 लाख है.

Lok Sabha Election in Bihar
Lok Sabha Election in Bihar Tweeter image


पहली बार मतदान करने वालों की संख्या 9.26 लाख इसमें 7.79 पहली बार मतदाता सूची में जोड़े गए हैं.
एक सौ साल से अधिक उम्र के मतदाता 21680 है.
वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 14.50 लाख है.
80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदातों के घर जाकर वोट लेना है. इसके लिए एक आवेदन करना होता है.
बिहार में लिंगानुपात 2014 में 877 था, 2019 में 892 और 2024 में बढ़कर 909 हो गया है.117 विधानसभा ऐसे है जहाँ लिंगानुपात 909 से ज्यादा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top